Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोनावायरस Live Updates : कोरोना का कहर, श्रीलंका के मुख्य मछली बाजार बंद, कई इलाकों में कर्फ्यू

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Updates :   कोरोना का कहर, श्रीलंका के मुख्य मछली बाजार बंद, कई इलाकों में कर्फ्यू
, गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (14:48 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। गुरुवार को लगातार छठे दिन 60 हजार से कम नए मामले सामने आए। अब तक इस 77 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं इनमें से 68 लाख से ज्यादा स्वस्थ भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...
 

03:28 PM, 22nd Oct
-कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर श्रीलंका के मुख्य मछली बाजार को बंद कर दिया गया और कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया।
-महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने कहा कि वह कोविड-19 के मद्देनजर डिजिटल दशहरा रैली करेंगी।

02:43 PM, 22nd Oct
-बिहार में भाजपा के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी कोरोनावायरस से संक्रमित, पटना के एम्स में भर्ती।
- उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी पैरामीटर पूरी तरह से सामान्य हैं। पिछले 2 दिनों से मेरे शरीर का तापमान हल्का ज्यादा था। बेहतर निगरानी के लिए पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। फेफड़ों का सीटी स्कैन सामान्य है। जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए वापस आऊंगा।'
 
 

01:31 PM, 22nd Oct
-ओडिशा में गुरुवार को कोविड-19 के 1,913 नए मामले सामने आए, जिससे तटीय राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,76,094 तक पहुंच गई, जबकि इसके कारण 15 और लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 1,196 हो गई। 
-तेलंगाना में कोविड-19 के 1,579 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,27,580 तक पहुंच गए, जबकि पांच और मौतें होने से मृतकों की संख्या 1,292 हो गईं।
-गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 की वजह से जेवर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है।

12:02 PM, 22nd Oct
-कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से एक दिन में महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में 48,539 मरीज स्वस्थ हुए है।
-पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सबसे अधिक 23,371, कर्नाटक में 9,289, केरल में 6,839, आंध्रप्रदेश में 4,739 और तमिलनाडु में 4301 मरीज ठीक हुए।

10:38 AM, 22nd Oct
-भारत में कोविड-19 के 55,838 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 77,06,946 तक पहुंच गए।
-702 और मरीजों की मौत के बाद देश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,16,616 हो गई।
-देश में कोविड-19 के 7,15,812 एक्टिव मरीज, 68,74,518 लोग अब तक बीमारी से स्वस्थ।

09:38 AM, 22nd Oct
-स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस की मृत्यु दर
लगातार घट रही है और वर्तमान में मृत्यु दर 1.51% है। भारत में मृत्यु दर दुनिया के देशों में सबसे कम में से एक है।
-स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6114 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित
मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है।

09:37 AM, 22nd Oct
-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 2.22 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
-अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 83 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

08:36 AM, 22nd Oct
-ब्राजील में चल रहे एस्ट्रेजेनेका और ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में एक वॉलेंटियर की मौत हो गई। 
-ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री एडुआरडो पाजुएलो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और वह अपने निवास पर
आईसोलेशन में हैं।
-ब्राजील में कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटे में 566 मरीजों की मौत के साथ ही यहां इससे मरनेे वालों की संख्या 155403 हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Work from home में आई तेजी, भारत में साइबर सुरक्षा अब शीर्ष कॉर्पोरेट प्राथमिकता