Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में कोविड-19 के 1320 नए मामले, 10 मरीजों की मौत

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में कोविड-19 के 1320 नए मामले, 10 मरीजों की मौत
, शनिवार, 25 जुलाई 2020 (12:27 IST)
नई दिल्ली/जिनेवा। दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक 6 लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 58 लाख से अधिक हो गया। भारत में संक्रमितों की संख्या 13 लाख 37 हजार के पार पहुंच गई। देश में अब तक कोरोना 31 हजार 406 लोगों की जान ले चुका है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


02:41 PM, 25th Jul
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की जनता, उनकी सरकार और केन्द्र ने साथ में मिलकर कोरोना वायरस संक्रमण पर विजय पाई है लेकिन यह लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है।

01:12 PM, 25th Jul
-पुडुचेरी में विपक्षी दल एआईएनआरसी के विधायक एनएसजे जयबाल कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। केंद्र शासित प्रदेश में किसी विधायक के संक्रमण की चपेट में आने का यह पहला मामला है।
-दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड के प्रस्तावित दौरे के लिए अभ्यास शिविर से पहले जांच के दौरान 3 सदस्यों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
-ओडिशा में कोविड-19 के 1320 नए मामले, 10 मरीजों की मौत

01:01 PM, 25th Jul
-इंदौर सांसद के घर पहुंचा कोरोना, सांसद शंकर ललवानी के घर कोरोना दस्तक। भाई ,भाभी और भतीजी कोरोना की चपेट में।
 

12:19 PM, 25th Jul
webdunia
-मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान कोरोनावायरस पॉजिटिव
-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिरायु अस्पताल में होंगे भर्ती
webdunia
 

12:06 PM, 25th Jul
-ओडिशा में कोविड-19 के 1,320 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 24,000 के पार; 10 और संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या 130 पर पहुंची।

10:39 AM, 25th Jul
- कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल की कोरोनावायरस संक्रमण से यहां के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।
- एक सप्ताह से ज्यादा वक्त से कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे और कल शाम उनकी मौत हो गई। उनके परिवार को कोरोना योद्धाओं के लिए राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपए दिए जाएंगे।

09:51 AM, 25th Jul
-देश में एक दिन में कोरोना के 48916 नए मामले सामने आए, 757 की मौत
-अब तक कुल 13,36,861 लोग कोरोना संक्रमित। इनमें से 4,56,071 एक्टिव केसेस, 8,49,431 स्वस्थ और 31,358 की मौत

09:19 AM, 25th Jul
-दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 113 नए मामले सामने आए। करीब चार महीनों में यह पहली बार है जब एक दिन में संक्रमण के 100 से अधिक मामले आए हैं।
-दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) द्वारा शनिवार को जारी इन आंकड़ों से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,092 हो गई है जिनमें से 298 लोगों की मौत हो चुकी है।

08:11 AM, 25th Jul
कोरोनावायरस में इंदौर को मिली बड़ी सौगात

08:08 AM, 25th Jul
-भारत में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले (3.50 लाख) महाराष्ट्र में हैं। तमिलनाडु में भी 1 लाख 99 हजार 785 केस हैं। दिल्ली में 1.28 लाख लोग कोरोना संक्रमण के शिकार है। देश में इस महामारी से सबसे अधिक 13 हजार मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं।
-मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,062 नए मामले सामने आने के बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 1,06,891 हो गई।
-मुंबई में संक्रमण की वजह से 54 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,981 हो गई।

08:08 AM, 25th Jul
-भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से प्राप्त अनुरोध के आधार पर उत्तर कोरिया को 10 लाख अमेरिकी डॉलर कीमत की मेडिकल सहायता भेजी है।

08:07 AM, 25th Jul
-तेलंगाना में एक सरकारी अधिकारी के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के डर से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
-पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी रेलवे ने हावड़ा से परिचालित होने वाली और यहां 25 जुलाई को पहुंचने वाली कुछ विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में पूर्ण बंद की घोषणा की है।


08:06 AM, 25th Jul
-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे कम संक्रमण और मृत्यु दर वाले देशों में से एक है तथा यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर 63.45 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.3 प्रतिशत है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान कोरोनावायरस पॉजिटिव