Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान कोरोनावायरस पॉजिटिव

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान कोरोनावायरस पॉजिटिव
, शनिवार, 25 जुलाई 2020 (12:15 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी पुष्टि स्वयं सीएम चौहान ने की है।

शिवराज ने ट्‍वीट कर कहा कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।

उन्होंने ट्‍वीट में आगे कहा कि  मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटाइन में चले जाएं।

सीएम ने कहा- मैं #COVID19 की सभी गाइडलाइंस का पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन करूंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है। मैंने कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास किए लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे।
 
webdunia

 
उन्होंने कहा- #COVID19 का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा।
 
मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृहमंत्री @drnarottammisra, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री 
@bhupendrasingho, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री @VishvasSarang और स्वास्थ्य मंत्री @DrPRChoudhary
करेंगे। मैं स्वयं भी इलाज के दौरान प्रदेश में #COVID19 नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका ने लिखा सीएम योगी को पत्र, कहा- UP में कोविड 19 की स्थिति गंभीर