कोरोनावायरस Live Updates : भारत में 17 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
, बुधवार, 1 जुलाई 2020 (02:24 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में मंगलवार आधी रात तक कोरोनावायरस (Coronavirus) से मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 12 हजार से अधिक हो गया है जबकि संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 5 लाख के पार पहुंच गई। भारत में 5 लाख 85 हजार से मरीज संक्रमित हैं और मरने वालों की संख्या 17 हजार के पार हो गई। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..
-भारत में 5,85,792 मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 17,410 लोगों की मौत
-भारत में 3,47,836 मरीज स्वस्थ हुए
-दुनियाभर में 5,12,125 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 10,5,28,843 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 57,38,180 मरीज स्वस्थ
-पाकिस्तान में 24 घंटे में कोरोना के 2,846 नए मामले आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 209,337 हो गई। इस अवधि में 118 लोगों की मौत भी हुई। देश में मृतकों की संख्या 4,304 पहुंच गई।
-मुंबई में 903 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 77,197 हो गई। मंगलवार को 93 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 4,554 हो गई।
-राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 85,161 पर पहुंच गई है। सिर्फ जून माह में ही दिल्ली में 64 हजार से अधिक नए मामले आए और अब तक 2680 लोगों की मौत हो चुकी है।
-अहमदाबाद में मंगलवार को 197 नए मरीज सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,913 हो गई है। 9 नई मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा 1,441 पर पहुंच गया।
-पश्चिम बंगाल में एक दिन में सर्वाधिक 652 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 18,559 पर पहुंच गई। 15 नई मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 668 हो गई है।
-मध्यप्रदेश में 223 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 13,593 तक पहुंच गई। प्रदेश में 8 नई मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा 572 पर पहुंच गया।
-राजस्थान में कोरोना से 8 और मरीजों की मौत के साथ कुल मृतक संख्या बढ़कर 413 हो गई है। 354 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 18,014 पर पहुंच गई।
-कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 15,000 से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 947 नए मामले सामने आए हैं, 20 लोगों की मौत हुई। राज्य में कुल मृतक संख्या 246।
-महाराष्ट्र सरकार प्रदेश में 1 लाख 20 हजार से अधिक कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त में कर रही है।
-तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के.पी. अंबलगन के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मंत्री का करीब एक सप्ताह से अस्पताल में इलाज चल रहा है।
-जम्मू-कश्मीर में 6 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 101 हो गई। 260 नए मरीज सामने आए और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,497 हो गई।
-तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना के लगभग 4,000 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 90,000 के पार चला गया। 60 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 1,201 हो गई।
-उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 25 और लोगों की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण के 672 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 697 हो गया है।
-आंध्रप्रदेश में 704 नए मामले आने के साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 14,595 हो गई है। 7 नई मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा 187 हो गया।
-फरीदाबाद में कोरोना के कारण 2 और मरीजों की मौत हो गई वहीं जनपद में संक्रमण के 143 नए मामले भी सामने आए हैं। अब तक 77 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।
-ओडिशा में कोरोना 2 महिलाओं की मौत होने के साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। वहीं राज्य में 206 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 7,000 के पार हो गई।
-कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में पालघर जिले के कलेक्टर ने जवाहर शहर में 8 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है।
-बिहार के औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण की पुष्टि के बाद विधायक ने अपने आवास में खुद को क्वारेंटाइन कर लिया।
-नागपुर केन्द्रीय कारागार के एक अधिकारी सहित 9 पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि मंगलवार को हुई।
अगला लेख