महामारी का कहर लगातार बढ़ रहा है और इसके सर्वाधिक सक्रिय मामलें महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश और तमिलनाडु राज्यों में हैं। देश में कोरोना के कुल 7,81,975 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 4,88,515 इन 5 राज्यों में हैं, जो कुल सक्रिय मामलों का 62.47 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में 193889, आंध्रप्रदेश में 99129, कर्नाटक में 88110, उत्तरप्रदेश में 54,666 और तमिलनाडु में 52721 सक्रिय मामले हैं।