Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्वास्थ्य मंत्री ने PPE किट पहनकर की Covid-19 वार्ड के शौचालय की सफाई, वीडियो वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्वास्थ्य मंत्री ने PPE किट पहनकर की Covid-19 वार्ड के शौचालय की सफाई, वीडियो वायरल
, रविवार, 30 अगस्त 2020 (12:21 IST)
पुडुचेरी। कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में मरीजों की भीड़ के कारण मरीजों को अस्पताल में कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। अस्पतालों में सफाई को लेकर कई खबरें और वीडियो आ रहे हैं। लेकिन, इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक राज्य के स्वास्थ्य मंत्री खुद अस्पताल पहुंचकर शौचालय को साफ कर रहे हैं।

यह वीडियो पुडुचेरी का जहां के स्वास्थ्य मंत्री मल्लदी कृष्ण राव ने शनिवार को इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (IGGMCH) का दौरा किया। दौरे पर उन्हें शिकायत मिली थी कि हॉस्पिटल के शौचालय में गंदगी की समस्या है। इसके बाद बाद उन्होंने शौचालय का निरीक्षण किया तो हैरान रह गए।

उन्होंने कोविड​​-19 वार्ड में एक शौचालय की सफाई खुद अपने हाथों से से करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने पीपीई किट पहन रखी थी।

मंत्रीजी को बताया गया कि एक वार्ड में 75 मरीज रहते हैं और शौचालय को दिन में तीन बार साफ किया जाता है, लेकिन रखरखाव मुश्किल हो जाता है क्योंकि स्वच्छताकर्मियों की कमी है। मंत्रीजी ने कहा कि स्टाफ की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा। मंत्रीजी ने युवा रोगियों को सलाह दी कि वे शौचालय का उपयोग करने के बाद सफाई बनाए रखें ताकि वे स्वच्छ रहें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश के इन 4 राज्यों में नहीं थम रही कोरोनावायरस की रफ्तार, कुल सक्रिय मामलों का 55 प्रतिशत