Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 20,801 नए मामले सामने आए

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 20,801 नए मामले सामने आए
, शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (22:00 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 40 लाख के पार पहुंची। भारत अब पूरे विश्व में दूसरे स्थान के करीब पहुंच गया है। संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...
 

10:45 PM, 5th Sep
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 20,801 मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 8,83,862, हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि 312 मरीजों की मौत हो के साथ कुल मृतक संख्या बढ़कर 26,276 हो गई। राज्य में लगातार चौथे दिन सर्वाधिक संख्या में मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को 19,218 मामले सामने आए थे। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कुल 10,801 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में अभी कुल 2,20,661 संक्रमित मरीज इलाजरत हैं। अधिकारी ने बताया कि मुंबई में 1,737 नए मामले सामने आए हैं और 33 मरीजों की मौत हुई है। शहर में अब तक कुल 1,53,712 मामले सामने आ चुके हैं और मृतक संख्या बढ़कर 7,832 पहुंच गई है।

10:02 PM, 5th Sep
नेपाल में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,041 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या शनिवार को 45,000 के पार पहुंच गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ जागेश्वर गौतम ने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 से नौ और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद नेपाल में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 280 हो गई। गौतम ने कहा कि देश में एक दिन में संक्रमण के 1,041 मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 45,277 पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि अब तक नेपाल में कोविड-19 के 1,566 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अभी 17,870 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि नेपाल में कोविड-19 के मरीजों की ठीक होने की दर 60 प्रतिशत है।

04:07 PM, 5th Sep
-अरुणाचल प्रदेश में 33 सुरक्षाकर्मियों समेत 201 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 4,775 हो गई।
-भुवनेश्वर के करीब 5.15 फीसदी लोगों में कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो चुकी हैं। 
-हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए और इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई।

02:35 PM, 5th Sep
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 1,116 हो गई, वहीं राज्य में 718 नए संक्रमित मिले।
-पुडुचेरी में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इस खतरनाक वायरस की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 298 हो गई।
-अर्जेंटीना राष्ट्रीय रग्बी टीम के छह सदस्यों को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है।

12:21 PM, 5th Sep
-तेलंगाना के वित्तमंत्री हरीश राव कोविड-19 से संक्रमित 
-दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है, हालात काबू में हैं।
-जनपद गौतम बुद्ध नगर में शनिवार को कोविड-19 के 205 नए मामले सामने आए। यहां कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 8,686 हो गई है।

11:58 AM, 5th Sep
-तेलंगाना में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,511 नए मामले सामने आए, 11 लोगों की मौत।
-अब तक कुल 1,04,603 लोग स्वस्थ हुए हैं और 32,915 लोगों का इलाज चल रहा है।
-राज्य में चार सितंबर को 62,132 नमूनों की जांच हुई। वहीं, अब तक कुल 16.67 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।
-राज्य में संक्रमण से मृत्य दर 0.63 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.73 फीसदी है। वहीं, तेलंगाना में स्वस्थ होने की दर 75.5 फीसदी है।

09:47 AM, 5th Sep
webdunia
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 86,432 नए मामले सामने आए। इनमें से 70,072 स्वस्थ और 1,089 की मौत।
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,23,179... इनमें से 8,46,395 एक्टिव मामले, 31,07,223 स्वस्थ और 69,561 की मौत...
-ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 10.59 लाख से ज्यादा सेम्पल्स की टेस्टिंग, अब तक 4,77,38,491 नमूनों की जांच हुई।

09:09 AM, 5th Sep
-विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी सुरक्षित और प्रभावी साबित होने से पहले किसी भी कोविड-19 टीके के उपयोग की सिफारिश नहीं करेगी।

09:09 AM, 5th Sep
भारत में 24 घंटे में 83000 कोरोनावायरस Positive, JEE पर रोक नहीं

09:08 AM, 5th Sep
-मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के समय पर पूरा होने में विलंब हो सकता है क्योंकि महामारी के चलते भूमि अधिग्रहण के काम में देरी हुई है।
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर प्रतिदिन कोरोना वायरस जांच की संख्या बढ़ाकर 40,000 करने के उद्देश्य से अगले सप्ताह से लुटियंस दिल्ली में केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर जांच शिविर लगाए जाएंगे।

09:08 AM, 5th Sep
-अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 61 लाख को पार कर 61,49,289 पर पहुंच गई है और अब तक 1,86,786 लोगों की इससे जान जा चुकी है।
-कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर चल रहे ब्राजील में अब तक 40,41,638 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,24,638 लोगों की मौत हो चुकी है।
-चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिक्स देशों को एक साथ मिलकर कोविड-19 महामारी का मुकाबला करना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुशखबर, रेलवे में 1 लाख से ज्यादा पदों पर होंगी भर्तियां, दिसंबर में होगी परीक्षा