नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख के पार हो गई। लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 33.98 लाख से अधिक हो गई। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...
02:30 PM, 9th Sep
-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में संक्रमण का इलाज करा रहे कुल मरीजों में से 61 फीसदी 5 राज्यों से है।
-मंत्रालय ने बताया कि साप्ताहिक आधार पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या जुलाई के तीसरे हफ्ते में 1,53,118 थी जो सितंबर के पहले हफ्ते में बढ़कर 4,84,068 पहुंच गई।
-मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 89,706 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से महाराष्ट्र में 20,000 से ज्यादा, आंध्र प्रदेश में 10,000 से ज्यादा मामले आए हैं। सिर्फ 5 राज्यों से 60 फीसदी नए मामले रिपोर्ट हुए हैं।
02:23 PM, 9th Sep
-पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 426 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बुधवार को 2,99,659 हो गई।
-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 9 लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,359 हो गई। वहीं 544 लोगों की हालत गंभीर है।
12:46 PM, 9th Sep
-अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 221 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों में 59 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।
-कोरोना वायरस ने दक्षिण के राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना तथा केरल में काफी कहर बरपाया है और इन राज्यों में इस विषाणु के कारण अब तक 20,540 लोगों की मौत हो चुकी है, जो इस संक्रमण से देशभर में हुई कुल 73,890 मौतों का 27.80 प्रतिशत है।
09:57 AM, 9th Sep
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 89,706 नए मामले सामने आए, 74,894 स्वस्थ और 1,115 की मौत।
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,70,129 हुई इनमें से 8,97,394 एक्टिव मामले, 33,98,845 स्वस्थ और 73,890 की मौत।
09:21 AM, 9th Sep
-ICMR द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 11.54 लाख से ज्यादा सेम्पल्स की टेस्टिंग, अब तक 5,18,04,677 नमूनों की जांच हुई।
08:06 AM, 9th Sep
-कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगले एक महीने तक किसी से भी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं करने का फैसला किया है।
-गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए दो गज की दूरी और स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन ही मुख्य उपाय है और खुद का बचाव खुद करके ही इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है।
-राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या मंगलवार रात तक 94126 हो गई जिनमें से 15090 रोगी उपचाराधीन हैं। वहीं राज्य में इस घातक वायरस से अब तक 1164 लोगों की मौत हो चुकी है।
08:05 AM, 9th Sep
-महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,131 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,43,772 हो गई है।
-संक्रमण के चलते 380 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 27,407 हो गई है।
08:03 AM, 9th Sep
WHO ने कहा- कोरोनावायरस आखिरी महामारी नहीं
08:03 AM, 9th Sep
-बांग्लादेश के बल्लेबाज सैफ हसन और टीम के नए दमखम और अनुकूलन कोच निक ली मंगलवार को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए।
08:02 AM, 9th Sep
-स्वास्थ्य मंत्रालय ने 21 सितंबर से कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ऐच्छिक आधार पर विद्यालयों को आंशिक रूप से खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी किए।
-पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कहा कि लोगों में ऑक्सीजन का स्तर मापने के लिये ऑक्सीमीटर इस्तेमाल करने की आम आदमी पार्टी की योजना राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के और अधिक फैलने का कारण बन सकती है।
-उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2 सितंबर को कहा था कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पंजाब के गांवों में लोगों में ऑक्सीजन के स्तर को मापेंगे।