Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप बोले, Covid 19 की सबसे अधिक जांच अमेरिका में, भारत दूसरे नंबर पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्रंप बोले, Covid 19 की सबसे अधिक जांच अमेरिका में, भारत दूसरे नंबर पर
, बुधवार, 22 जुलाई 2020 (10:00 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए उनके प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या के मामले में अमेरिका पहले और भारत दूसरे नंबर पर है। अमेरिका में अभी तक 1,40,000 से अधिक लोगों की कोविड-19 से जान जा चुकी है और संक्रमण के 38 लाख मामले सामने आए हैं।
ट्रंप ने कोरोनावायरस की जानकारी देने के लिए कई सप्ताह बाद व्हाइट हाउस में आयोजित किए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम संक्रमण के कारण मारे गए लोगों के लिए एक परिवार के तौर पर शोक मनाते हैं। मैं उनके सम्मान में संकल्प करता हूं कि हम टीका बनाएंगे और वायरस को मात देंगे। हम टीका बनाने और चिकित्सीय निदान ढूंढने की दिशा में बेहतर कर रहे हैं।
 
ट्रंप ने कहा कि हमने वायरस के बारे में बहुत कुछ जान लिया है। हमें पता है कि कौन खतरे में हैं और हम उनकी रक्षा करेंगे। ट्रंप ने आश्वासन दिया कि कोरोनावायरस का टीका उम्मीद से काफी पहले आ जाएगा। ट्रंप ने कोविड-19 की जांच के संबंध में किए गए सवाल के जवाब में कहा कि अमेरिका इसमें सबसे आगे है।
उन्होंने कहा कि हम जल्द ही 5 करोड़ का आंकड़ा पार कर देंगे। दूसरे नंबर पर भारत है जिसने 1.2 करोड़ जांच की हैं। मुझे लगता है कि हम व्यापक स्तर पर जांच कर रहे हैं। वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वायरस की स्थिति बेहतर होने से पहले बदतर हो सकती है।
 
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यवश बेहतर होने से पहले बदतर हो सकती है। इस दौरान ट्रंप ने कई बार वायरस को चीनी वायरस भी कहा। राष्ट्रपति ने मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि आपको अच्छा लगे या नहीं, लेकिन इससे फायदा हो रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates : भारत में कोरोना के 37,724 नए मामले, 648 की मौत