Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Covid-19: कोरोना से अब डरना होगा, एक हफ्ते में मरीजों की संख्या में 41% का इज़ाफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Covid-19: कोरोना से अब डरना होगा, एक हफ्ते में मरीजों की संख्या में 41% का इज़ाफा
, सोमवार, 2 मई 2022 (09:39 IST)
नई दिल्ली, भारत में कोरोना केसों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। 25 अप्रैल से 1 मई तक पूरे देश में 22 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। ये उससे पिछले हफ्ते के 15800 केसों से 41 फीसदी ज्यादा हैं।

सबसे ज्यादा केस दिल्ली, हरियाणा और यूपी में आ रहे हैं। लेकिन इस सबके बीच राहत की बात ये है कि कोरोना इस बार अभी तक कम जानलेवा साबित हुआ है।

आंकड़ों में बताएं तो 1 मई को खत्म हुए सप्ताह में देश के अंदर कोरोना की वजह से 30 मौतें हुईं. इसके पिछले हफ्ते 29 और उससे पिछले हफ्ते कोविड ने 27 लोगों की जान ली।

रिपोर्ट बताती है कि कोरोना के जो नए केस आ रहे हैं, उनमें सबसे ज्यादा उछाल 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में देखा जा रहा है। हालांकि ज्यादातर राज्यों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या हफ्ते में 1000 से कम ही है। कोविड केसों के मामले में दिल्ली नंबर 1 पर है।

पिछले हफ्ते राजधानी में 9684 केस दर्ज किए गए। यह उससे पिछले हफ्ते के 6326 केसों से 53 फीसदी ज्यादा है। बीते सप्ताह में देश के अंदर मिले केसों में से 43 प्रतिशत दिल्ली में ही सामने आए। लेकिन यहां भी राहत की उम्मीद देखी जा सकती है क्योंकि इससे पिछले हफ्ते में कोरोना की उछाल 174 प्रतिशत थी।

दिल्ली ही नहीं, राजधानी के आसपास के हरियाणा और यूपी के इलाकों में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले सप्ताह हरियाणा में 3695 नए केस आए, जो उससे पिछले सप्ताह के 2296 केसों से 61 प्रतिशत ज्यादा हैं।
यूपी की बात करें तो बीते सप्ताह में यहां 1736 कोरोना केस रिकॉर्ड हुए, जो उससे पहले के सात दिनों में मिले 1278 केसों से 36 फीसदी अधिक हैं।

केरल में भी हफ्ते में 2 हजार से ज्यादा केसों का आंकड़ा सामने आ रहा है, लेकिन यहां भी कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है। कई महीनों में पहली बार केरल में पिछले हफ्ते शनिवार तक कोविड से किसी की मौत की जानकारी नहीं दी गई।

महाराष्ट्र की बात करें तो वहां बीते सप्ताह में 1060 नए संक्रमण दर्ज किए गए, जो उससे पिछले सप्ताह के 996 से कुछ ही अधिक हैं।

आंकड़ों को देखें तो कोविड केसों के प्रतिशत में सबसे ज्यादा उछाल उन राज्यों में दिख रहा है, जहां केसों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। राजस्थान में साप्ताहिक केस भले ही 141 हों लेकिन इनमें 155 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।

इसी तरह मध्य प्रदेश में कोविड की रफ्तार 132 फीसदी बढ़ी है। यहां केसों की संख्या हफ्ते में 74 से बढ़कर 172 हो गई है। अन्य जिन राज्यों में कोरोना केसों में बढ़ोतरी दिख रही है, उनमें कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल, तेलंगाना, पंजाब और उत्तराखंड शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तूफान में फंसा SpiceJet का विमान, 40 यात्री हुए घायल