Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अच्छी खबर : Coronavirus से ठीक होने वालों का आंकड़ा 10 लाख के करीब, 6 दिन से रोज स्वस्थ हो रहे हैं 30 हजार से ज्यादा मरीज

हमें फॉलो करें अच्छी खबर : Coronavirus से ठीक होने वालों का आंकड़ा 10 लाख के करीब, 6 दिन से रोज स्वस्थ हो रहे हैं 30 हजार से ज्यादा मरीज
, बुधवार, 29 जुलाई 2020 (22:13 IST)
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या तेजी से 10 लाख के करीब पहुंच रही है, जबकि केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की समन्वित 'जांच, नजर रखने, उपचार करने' की समन्वित नीति से इस बीमारी से होने वाली मृत्यु दर में भी लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह बात कही। 6 दिनों से लगातार 30 हजार से ज्यादा कोविड-19 मरीज ठीक हो रहे हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत में कोविड-19 मृत्यु दर (सीएफआर) वैश्विक सीएफआर के मुकाबले कम है। सीएफआर 19 जून के 3.3 प्रतिशत के मुकाबले बुधवार को घटकर 2.23 प्रतिशत रह गई जो 1 अप्रैल के बाद से सबसे कम है।
 
इसमें कहा गया कि न सिर्फ सीएफआर नीचे रहा बल्कि प्रभावी निषिद्ध रणनीति, आक्रामक जांच और मानकीकृत नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकाल की वजह से छह दिनों से लगातार 30 हजार से ज्यादा कोविड-19 मरीज ठीक हो रहे हैं।”
 
बुधवार को 24 घंटों के दौरान 35,286 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ ही इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,88,029 हो गई। कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़कर 64.51 प्रतिशत हो गई है।
 
मंत्रालय ने कहा कि स्वस्थ होने वालों में सतत बढ़ोतरी से ठीक हो चुके मरीजों और इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में अब फिलहाल 4,78,582 का अंतर है। देश में उपचार करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या फिलहाल 5,09,447 है।
 
इसमें कहा गया कि मंगलवार को कुल 4,08,855 नमूनों की जांच की गई। प्रति 10 लाख आबादी पर अब 12,858 जांच हो रही हैं और देश में अब तक कुल जांच का आंकड़ा 1.77 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
 
देश में अब 1316 प्रयोगशालाओं के माध्यम से कोविड-19 जांच को अंजाम दिया जा रहा है। इनमें से 906 सरकारी क्षेत्र की हैं और 410 निजी क्षेत्र से।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह 8 बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 48,513 नए मामले आने के साथ देश में कुल मामले बढ़कर 15,31,669 हो गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 768 और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 34,193 हो गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates : गृह मंत्रालय ने जारी की Unlock-3 के लिए गाइडलाइन, 1 अगस्त से हटेगा नाइट कर्फ्यू