Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर के पृथक केंद्र से भागे 2 कोविड-19 संक्रमित समेत 4 लोग मालवाहक ट्रक में मिले

हमें फॉलो करें इंदौर के पृथक केंद्र से भागे 2 कोविड-19 संक्रमित समेत 4 लोग मालवाहक ट्रक में मिले
, शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (10:49 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर के एक होटल में बनाए गए पृथक केंद्र से भागे 8 लोगों में शामिल 2 कोविड-19 संक्रमितों समेत 4 लोगों को मुरैना जिले में पकड़ लिया गया है। वे मालवाहक ट्रक से अपने गृहराज्य उत्तरप्रदेश पहुंचने की कोशिश कर रहे थे।
 
शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) पुनीत गेहलोत ने शुक्रवार को बताया कि 40 से 60 वर्ष की उम्र के 4 लोगों को इंदौर से करीब 550 किलोमीटर दूर मुरैना जिले में गुरुवार देर रात पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 2 लोग जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। 
सीएसपी ने बताया कि उत्तरप्रदेश से ताल्लुक रखने वाले चारों लोग एक मालवाहक ट्रक में सवार होकर अपने गृहराज्य में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे। यह ट्रक उत्तरप्रदेश में ही पंजीबद्ध है। ट्रक के चालक और क्लीनर को भी चारों लोगों के साथ मुरैना में मेडिकल निगरानी में रखा गया है और उनकी सेहत की जांच की जा रही है।
 
गेहलोत ने बताया कि पृथक केंद्र से भागे चारों लोगों के खिलाफ इंदौर के राजेंद्र नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 188 (सरकारी अधिकारी का आदेश नहीं मानना), धारा 270 (ऐसा घातक कार्य करना जिससे किसी जानलेवा बीमारी का संक्रमण फैलने का खतरा हो) और अन्य संबद्ध धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
उन्होंने बताया कि पृथक केंद्र से भागे एक व्यक्ति की तलाश जारी है। वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित है। सीएसपी ने बताया कि राजेंद्र नगर क्षेत्र के एक होटल में बनाए गए पृथक केंद्र के पिछले हिस्से की चहारदीवारी फांदकर बुधवार को 8 लोग भाग गए थे। पुलिस होटल के बाहर पहरा दे रही थी।
 
उन्होंने बताया कि फरार लोगों में शामिल 3 कोविड-19 संक्रमितों को घटना के बाद इंदौर में ही ढूंढकर एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। इनमें से 2 लोग बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं जबकि 1 व्यक्ति राजस्थान के कोटा जिले से ताल्लुक रखता है। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- 2020 ग्लोबल इकोनॉमी के लिए सबसे बड़ी मंदी का साल