Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Coronavirus: मराठवाड़ा में कोविड 19 से 1 दिन में 30 मौतें, 970 नए मामले

हमें फॉलो करें Coronavirus: मराठवाड़ा में कोविड 19 से 1 दिन में 30 मौतें, 970 नए मामले
, सोमवार, 5 अक्टूबर 2020 (12:41 IST)
औरंगाबाद। महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के 8 जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस महामारी के कारण 30 लोगों की मौत हुई है जबकि इस दौरान क्षेत्र में इसके संक्रमण के 970 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जिला मुख्यालयों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 8 जिलों में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित बीड़ रहा, जहां 153 नए मामले सामने आए और 11 लोगों की मौत हुई। उसके बाद औरंगाबाद में 193 नए मामले सामने आए और इस महामारी के कारण 6 लोगों की मौत हुई।
नांदेड़ में 127 नए मामले और 6 मौतें, उस्मानाबाद में 189 नए मामले और 4 मौतें, परभणी में 68 नए मामले और 1 मौत, जालना में 48 नए मामले और 1 मौत, हिंगोली में 9 नए मामले और 1 मौत तथा लातूर में 188 नए मामले सामने आए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fact Check: नहीं, योगी आदित्यनाथ ने नहीं कहा ‘ठाकुरों से गलतियां हो जाती हैं’