Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 21 April 2025
webdunia

गुजरात में सख्ती से होगा कोविड नियमों का पालन, 1 लाख से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

Advertiesment
हमें फॉलो करें Coronavirus
, बुधवार, 12 मई 2021 (16:36 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में हाल ही में संक्रमण के मामलों में हुई वृद्धि के मद्देनजर कोविड-19 दिशा-निर्देशों का सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए 1 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते कहा कि राज्य में कम से कम 56 हजार पुलिसकर्मियों, राज्य रिजर्व पुलिस के 5 हजार कर्मियों, 13 हजार से अधिक होमगार्ड और ग्रामरक्षक दल (जीआरडी) के 30 हजार जवानों को तैनात किया गया है।

 
गुजरात सरकार ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मंगलवार को 36 शहरों में रात्रि कर्फ्यू तथा दिन के समय लगने वाली पाबंदियों को 1 और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया था।  एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने मंगलवार को डिजिटल माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें राज्य सरकार द्वारा जारी नियमों तथा दिशा-निर्देशों का कड़ाई से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

webdunia

 
गुजरात में मंगलवार को संक्रमण के 10,990 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,03,594 हो गई। इसके अलावा 118 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 8,629 हो गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Special Story : Corona काल में कैसे भगाएं तनाव, जानिए मनोरोग विशेषज्ञ से...