Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Covid Vaccination: ‘एल्‍कॉहल के सेवन’ से लेकर ‘फर्टीलिटी पर असर’ तक वो सब जो आप जानना चाहते हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Covid Vaccination: ‘एल्‍कॉहल के सेवन’ से लेकर ‘फर्टीलिटी पर असर’ तक वो सब जो आप जानना चाहते हैं

नवीन रांगियाल

, शनिवार, 6 मार्च 2021 (15:44 IST)
कोविड-19 की वैक्‍सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं, लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं, भ्रम और भ्रांतियां फैलाने वाले इन्‍हीं सवालों और अफवाहों को लेकर केंद्र सरकार अब आगे आई है।

दरअसल, वैक्‍सीन लेने के बाद शराब (एल्‍कॉहल) के सेवन से लेकर फीमेल फर्टीलिटी को प्रभावित करने तक और अन्‍य बीमारियों के लिए रेग्‍यूलर दवाईयां लेने या नहीं लेने को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने दिए हैं। आइए जानते हैं वैक्‍सीन को लेकर क्‍या हैं भ्रांतियां और क्‍या है उनके जवाव।

सवाल: कोविड-19 वैक्‍सीन लेने के बाद क्‍या शराब का सेवन खतरनाक है
जवाब: स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि विशेषज्ञों के अनुसार वैक्सीन की प्रभावशीलता को कम करने में अल्कोहल की भू‍मिका के अब तक कोई लक्षण या सबूत सामने नहीं आए हैं।

सवाल: सोशल मीडि‍या में यह दावा किया जा रहा है कि वैक्‍सीन फीमेल फर्टीलिटी को प्रभावित या नुकसान कर सकती है। क्‍या यह स‍ही है।
जवाब: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का कहना है इस बारे में जो भी अफवाह फैल रही है, उसमें कोई सच्‍चाई नहीं है। यह पूरी तहर से निराधार है।

सवाल: वैक्‍सीन लेने के बाद किस तरह की सावधानियां बरतना चाहिए।
जवाब: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का कहना है कि हालांकि दोनो ही वैक्‍सीन सुरक्षि‍त है, लेकिन फि‍र कोई लक्षण नजर आए या असहजता महसूस हो तो अपने नजदीकी क्‍ल‍ि‍निक पर संपर्क करें या कोविन एप्‍प में दिए नंबरों पर संपर्क करें।

सवाल: वैक्‍सीन लेने के पहले किस तरह की दवाईयों को और कितने दिनों तक अवाइड करना चाहिए।
जवाब: इस तरह के कोई निर्देश नहीं है, लेकिन आप क्‍या दवाईयां ले रहे हैं, उस बारे में वैक्‍सीनेटर को जरूर बताएं।

सवाल: अगर मुझे हाइपर टेंशन है, डायबि‍टीज है, हार्ट संबंधी बीमारी या लिपिड संबंधी कोई तकलीफ है तो क्‍या मुझे वैक्‍सीन लेना चाहिए।
जवाब: विशेषज्ञों का कहना है कि ओवरआल वैक्‍सीन सुरक्षि‍त है, लेकिन अगर आपको अपनी किसी बीमारी से कंसर्न है तो अपने डॉक्‍टर से पहले उस स्‍पेसि‍फि‍क तकलीफ के बारे में बात करें।

सवाल: अगर मुझे कोविड-19 था और मैंने उसका इलाज करवाया है तो क्‍या ऐसे में मुझे वैक्‍सीन लेना चाहिए। 
जबाव: कोविड के इलाज के बाद जरूरी नहीं कि दोबारा वायरस से लड़ने की प्रतिरक्षा प्राप्‍त हो जाएगी, ऐसे में कोवि‍ड संक्रमण होने के बाद और उसके इलाज के बाद भी वैक्‍सीन लगवाने की सलाह दी जाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चौबेपुर पुलिस थी बेखबर, विकास दुबे के पास था बम बनाने वाला दस्ता...