क्या अखबार छूने से फैलेगा कोरोना
स्टील और लकडी पर इतने वक्त जिंदा रहता है वायरस
कांच प्लास्टिक और एल्यूमिनियम से भी हो सकता है कोरोना
कोरोना वायरस को खतरा अब तक दुनिया पर मंडरा रहा है। इस बीच कई तरह की रिसर्च और बहस होती रही है कि कोरोना का वायरस किस चीज के ऊपर कब तक जिंदा रहता है। यानि अगर कोई वस्तु वायरस के संपर्क में आती है तो उस पर कितने दिनों तक वायरस ठहरता है और इंसान को कितने दिनों तक उसे छूना नहीं चाहिए।
कुछ राज्यों ने अब इसे लेकर अपनी तरफ से सूचना जारी की है कि किस वस्तु पर कोरोना वायरस कितने दिनों तक जिंदा रहता है। मध्यप्रदेश के इंदौर के जिला प्रशासन ने भी इस बारे में सूचना जारी की है। जिसमें 8 तरह की वस्तुओं के बारे में जानकारी दी है।
दरअसल यह इस इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले दिनों कई अखबार यानि न्यूज पेपर को लेकर कई तरह की चर्चा चलती रही। अखबार मालिकों ने अपने अखबारों में विज्ञापन देकर यह कहा कि न्यूज पेपर से कोरोना का कोई खतरा नहीं है। इसे लेकर उनके अपने तर्क थे।
दूसरी तरफ कई लोगों का कहना था कि जब करैंसी से कोरोना के संक्रमण का खतरा होता है तो फिर अखबार को छूने से यह खतरा कैसे नहीं हो सकता है। ऐसे लोगों का तर्क था कि न्यूज पेपर के मालिकों की यह साजिश है। अगर वे ऐसा कहेंगे कि अखबार से संक्रमण का खतरा है तो फिर कौन उनका अखबार खरीदेगा।
इस पूरी बहस के बीच हालांकि किसी के पास कोई तथ्य नहीं थे। न ही मेडिकल एजेंसियों ने इस बारे में कुछ स्पष्ट किया था।
हालांकि इस संक्रमण के फैलने के करीब दो- तीन महीनों बाद जिला प्रशासन ने एक सूचना जारी की है। जिसमें बताया गया है कि किन 8 वस्तुओं से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कितने समय तक रहता है। हालांकि इस सूचना में इस तथ्य का किसी तरह का कोई आधार का संदर्भ नहीं दिया गया है। यानि सूचना में कोई वैज्ञानिक या मेडिकल रिसर्च का कोई उल्लेख संदर्भ नहीं है। दिलचस्प बात यह है कि इसमें अखबार भी शामिल है जिसे लेकर पिछले दिनों काफी बहस सुनने को मिल चुकी है।
आइए जानते है कि वस्तु पर कितने दिनों तक जिंदा रहता है कोरोना
-
एल्यूमिनियम- 2 से 8 घंटे
-
लकड़ी- 4 दिन
-
प्लास्टिक 2 से 5 दिन
-
धातु- 5 दिन
-
पेपर- 3 घंटे से 5 दिन
-
सिरेमिक- 5 दिन
-
स्टील- 2 से 28 दिन
-
कांच- 4 से 5 दिन
-