Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CoronaVirus : सब्जियों और फलों को करें Disinfect,जानिए Expert Advice

हमें फॉलो करें CoronaVirus : सब्जियों और फलों को करें Disinfect,जानिए Expert Advice
कोविड-19 के खतरे को देखते हुए सावधानियां रखनी बेहद जरूरी है। घर से बाहर जाने से लेकर घर में लाई हुई हर चीज पर हमें ध्यान देना आवश्यक है ताकि इस वायरस का घर में प्रवेश न हो सके। बाहर से जो भी सामान आप अपने घर में लाएं, उसे सैनिटाइज करके ही घर में रखें। अगर हम बात करें सब्जियों और फलों की तो इन्हें भी सैनिटाइज करके स्टोर करें ताकि आप पूरी तरह से सुरक्षित रह सकें।
 
हमने बात की आहार विशेषज्ञ डॉ. विनीता मेवाड़ा से और जाना कि कैसे सब्जियों और फलों को डिसइन्फेक्ट कर सकते है और कोरोनावायरस से बच सकते हैं? आइए जानते हैं।
 
आहार विशेषज्ञ डॉ. विनीता मेवाड़ा का कहना है कि जब भी आप घर में सब्जियों या फलों को या किसी भी चीज को लेकर आते हैं, तो उन्हें बिना साफ किए स्टोर करके न रखें। सबसे पहले उन्हें सैनिटाइज करें। इसके लिए 1 बर्तन में पानी लें और इसमें 1 बड़ा चम्मच वेनिगर यानी सिरका मिला लें। इसमें सब्जियों और फलों को डालकर रखें। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें।
 
5 लीटर पानी में 80 ग्राम बैकिंग सोडा मिला लें। इस पानी में फलों और सब्जियों को 15 से 20 मिनट तक डालकर रखें। इसके बाद स्पंज से इन्हें रगड़कर साफ करते हुए साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से सब्जियों में जितने भी कीटाणु या वायरस होंगे, वे सभी साफ हो जाएंगे।
 
पत्तेदार सब्जियों की ऊपर की लेयर निकालकर उन्हें हल्के गुनगुने पानी में नमक डालकर कम से कम 5 मिनट तक के लिए भिगोकर रख दें। अगर सब्जी कहीं से कटी हुई है तो उतने हिस्से को चाकू से काटकर निकाल दें जिससे कि किसी भी तरह से वायरस का खतरा न रहे।
 
सब्जियों को साफ करने के लिए वेजीटेबल ब्रश का इस्तेमाल करें। इन्हें नल के नीचे रखकर अच्छी तरह से रगड़कर साफ करें, जैसे आलू, गाजर, बैंगन जैसी सख्त सब्जियों को ब्रश की मदद से साफ करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीवन की आपाधापी: खुद को परखे बिना सीधे न्यायाधीश न बनें