Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Covid-19 : क्या मिल गई कोरोना वायरस के खात्मे की दवा, चीन से आई यह अच्छी खबर

हमें फॉलो करें Covid-19 : क्या मिल गई कोरोना वायरस के खात्मे की दवा, चीन से आई यह अच्छी खबर
, शनिवार, 9 मई 2020 (16:50 IST)
बीजिंग। कोरोना वायरस को खत्म करने वाले वैक्सीन बनाने के लिए दुनिया के कई देश जुटे हुए हैं। इस बीच चीन से एक अच्छी खबर आई है। तीन दवाओं को मिलाकर किए गए पहले परीक्षण के निष्कर्षों के अनुसार कोविड-19 (Covid-19) के लक्षण दिखने के 7 दिनों के अंदर शुरू किए गए दो हफ्ते के इस विषाणुरोधी उपचार से रोगियों के ठीक होने की प्रक्रिया में सुधार आ सकता है और अस्पताल में रहकर इलाज कराने की मियाद घट सकती है।

‘द लांसेट’ पत्रिका में छपे अध्ययन में हांगकांग के 6 सरकारी अस्पतालों के 127 वयस्क सम्मिलित हुए और उन पर कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने में वायरस रोधी दवा की प्रभाव क्षमता की जांच की गई।
 
अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक उपचार में इंटरफेरोन बीटा-1बी, विषाणुरोधी दवा लोपिनाविर-रिटोनाविर और रिबाविरीन के संयोजन को शामिल किया गया। यह संयोजन लोपीनाविर-रिटोनाविर की तुलना में संक्रमण को कम करने में बेहतर साबित हुआ।
webdunia

उन्होंने तीसरे चरण में बृहद् परीक्षण की आवश्यकता पर बल दिया ताकि गंभीर रूप से बीमार रोगियों के इलाज में इन तीन दवाओं के संयोजन के प्रभाव की जांच की जा सके। उन्होंने कहा कि ये प्रारंभिक निष्कर्ष केवल हल्के बीमार लोगों के उपचार से निकाले गए।
 
वैज्ञानिकों ने कहा कि लोपीनाविर-रिटोनाविर की तुलना में इन दवाओं के इलाज से सुधार अपेक्षाकृत ज्यादा दिखा ओर लोग कम समय तक अस्पतालों में रह सकते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीमारी की अफवाहों पर अमित शाह का जवाब, बताया अब तक चुप रहने का कारण