Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'जिंदगी' के लिए दांव पर जिंदगी, चेन्नई के नेहरू स्टेडियम में रेमडिसिविर के लिए उमड़ी भीड़

हमें फॉलो करें 'जिंदगी' के लिए दांव पर जिंदगी, चेन्नई के नेहरू स्टेडियम में रेमडिसिविर के लिए उमड़ी भीड़
, शनिवार, 15 मई 2021 (13:39 IST)
चेन्नई। अस्पताल में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित भर्ती अपने परिजनों की जिंदगी बचाने के लिए लोग अपनी जिंदगी भी दांव पर लगाने में नहीं चूक रहे हैं। रेमडिसिविर इंजेक्शन के लिए चेन्नई के नेहरू स्टेडियम में इतनी भीड़ जुट गई कि सोशल डिस्टेंसिंग की ही धज्जियां उड़ गईं। 
 
चेन्नई से वेबदुनिया तमिल के बाला सुब्रमण्यम ने बताया कि रेमडिसिविर के लिए जुटी भीड़ के कारण स्टेडियम के बाहर सड़क पर भी ट्रैफिक जाम हो गया है। दरअसल, बड़ी संख्‍या में लोग इंजेक्शन के लिए पहुंचे थे। 
 
आपको बता दें कि पूरे देश में रेमडिसिवर इंजेक्शन की किल्लत बनी हुई है। यह इंजेक्शन कोरोना संक्रमित मरीजों को लगाया जाता है। एक ओर जहां सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के सात कोरोना की अन्य गाइडलाइंस फॉलो करने के लिए कह रही है, वहीं सरकारें इंजेक्शन तक का इंतजाम नहीं करवा पा रही हैं। ऐसे में लोगों को जहां से भी सूचना मिलती है, वे दौड़ते हुए वहां पहुंच जाते हैं। यही कारण है कि स्टेडियम में लोगों की भीड़ जुट गई। क्योंकि हर कोई चाहता है उसके अपनों की जान बच जाए। 
उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु में कोरोना के 30 हजार 621 मामले सामने आए हैं, जबकि 277 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में सक्रिमतों की संख्‍या बढ़कर करीब 15 लाख हो गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चक्रवात तौकते को लेकर हालात से निपटने के लिए तैयार गोवा सरकार