Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जवान के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर CRPF की एक और कंपनी के 80 जवान क्वारंटाइन

हमें फॉलो करें जवान के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर CRPF की एक और कंपनी के 80 जवान क्वारंटाइन
, शनिवार, 2 मई 2020 (22:49 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में सीआरपीएफ (CRPF) की एक और कंपनी के 80 जवानों को क्वारंटाइन किया गया, क्योंकि इस कंपनी के एक जवान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
 
बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नया मामला राष्ट्रीय राजधानी के नरेला में तैनात 246वीं बटालियन का है। उन्होंने बताया कि बटालियन को पिछले कुछ सप्ताह से दिल्ली पुलिस के साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि दिल्ली में 246वीं बटालियन के कांस्टेबल रैंक के एक जवान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पूरी कंपनी, करीब 80 कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है।
 
सीआरपीएफ की दिल्ली में ही तैनात 31वीं बटालियन के कम से कम 135 जवान पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। बल के एक उप-निरीक्षक रैंक के 55 वर्षीय एक अधिकारी की मौत भी हुई है।
 
5 बीएसएफ कर्मी कोरोना पॉजिटिव : आरके पुरम में बीएसएफ अस्पताल से 5 और बीएसएफ कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जबकि कैंसर से पीड़ित बीएसएफ के 2 कर्मियों को पॉजिटिव पाया गया है। बीएसएफ में अब तक 17 कोरोना के मामले सामने आए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ममता बनर्जी का आरोप, Corona संकट के समय सत्ता हड़पने की कोशिश ना करिए