Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Omicron ढाने लगा कहर... ब्रिटेन में महालहर, 1 दिन में 10 हजार नए मामले

हमें फॉलो करें Omicron ढाने लगा कहर... ब्रिटेन में महालहर, 1 दिन में 10 हजार नए मामले
, रविवार, 19 दिसंबर 2021 (21:56 IST)
लंदन। दुनियाभर में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। ब्रिटेन में भी नया वैरिएंट कहर बरपा रहा है। इस बीच ब्रिटेन में एक दिन में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10 हजार नए मामले सामने आए हैं। 
ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन के एक दिन में 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं जोकि अब तक इस स्वरूप के दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 90,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए।
 
ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने शनिवार को ओमिक्रॉन स्वरूप के 10,059 नए मामलों की पुष्टि की है जोकि शुक्रवार को इस स्वरूप के सामने आए 3,201 मामलों से तीन गुना से अधिक संख्या है। इसके साथ ही ब्रिटेन में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 24,968 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 90,418 नए मामले सामने आए, जबकि 125 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया। वहीं, देश में वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित सात मरीजों की मौत हो चुकी है।
ओमिक्रॉन के मामलों की बढ़ती संख्या के चलते सरकार द्वारा सख्त लॉकडाउन नियमों को लागू करने की योजना संबंधी रिपोर्ट का हवाला देते हुए ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, हमने पूर्व में देखा है कि सरकार ने किस तरह महामारी का मुकाबला किया है। हम जो भी जरूरी होगा, वो करेंगे। हालांकि सरकार कोई भी कदम आंकड़ों पर आधारित होगा। हम आंकड़ों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और इस पर वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर रहे हैं।'
 
उन्होंने कहा कि  हमने पिछले कुछ दिनों में ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी है, जिसे लेकर मैं भयभीत हूं। हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भयानक सर्दी के बीच बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से जम्मू-कश्मीर में हाहाकार, सेना ने संभाला मोर्चा