Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Delhi Corona: आज 24 घंटे में दिल्‍ली में कोरोना के 89 नए मामले

Advertiesment
हमें फॉलो करें Delhi Corona: आज 24 घंटे में दिल्‍ली में कोरोना के 89 नए मामले
, रविवार, 27 जून 2021 (17:19 IST)
नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। 24 घंटे में कोरोना वायरस के केवल 89 नए मामले दर्ज किए गए हैं। एक हफ्ते में तीसरी बार 100 से कम मामले दर्ज हुए हैं।

वहीं दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 14,33,934 हो गई है। लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण दर 0.12 फीसदी रही। कोरोना से जान गंवाने वालों की बात करें तो 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,965 पहुंच गया है।

दिल्ली में अभी कोरोना के 1568 सक्रिय मरीज हैं, यह 2 मार्च के बाद सबसे कम है। 2 मार्च को सक्रीय मरीजों की संख्या 1543 थी। इस वक्त होम आइसोलेशन में 478 मरीज हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर पहली बार 0.1 फीसदी हुई। रिकवरी दर लगातार तीसरे दिन 98.14 फीसदी पर है।

पिछले 24 घंटे में 285 मरीजों ने कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हो गए हैं। कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 14,07,401 हो गई है। वहीं, कोरोना टेस्ट की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में हुए 74,198 टेस्ट हुए हैं। अब तक कुल टेस्ट का आंकड़ा 2,12,77,877 पहुंच गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर में नया खतरा बने ड्रोन, हथियारों की डिलीवरी से बम हमलों तक के सफर की साजिश की पूरी कहानी