Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में Corona के 1491 नए मामले, 130 मरीजों की मौत

हमें फॉलो करें दिल्ली में Corona के 1491 नए मामले, 130 मरीजों की मौत
, बुधवार, 26 मई 2021 (17:28 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 1491 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि संक्रमण के कारण 130 रोगियों की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर घटकर 1.93 फीसदी पर आ गई है। यह लगातार चौथा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस के दैनिक मामलों की संख्या 2 हजार से कम है।

स्वास्थ्य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने ट्वीट किया, संक्रमण दर 1.93 प्रतिशत हो गई है और संक्रमण के मामले 1491 आए हैं। ये पिछले दो महीनों में सबसे कम हैं। हमें अब भी सभी एहतियाती उपाय करने और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की जरूरत है।
ALSO READ: सावधान! पानी में मिला Coronavirus, रिचर्स में सामने आई बड़ी बात
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 1568 नए मामले आए थे और 156 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि संक्रमण दर 2.14 प्रतिशत थी। ताजे बुलेटिन के मुताबिक, 130 मौतों के साथ ही मृतक संख्या 23,695 हो गई है। दिल्ली में 20 अप्रैल को सबसे ज्यादा 28000 से अधिक मामले आए थे, जबकि दो मई को 407 लोगों की मौत हुई थी।

बुधवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, 77,103 नमूनों की जांच की गई है। नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,21,477 हो गई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात ने 36 शहरों में रात्रि कर्फ्यू में 1 घंटे की ढील देने का फैसला