Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में Corona की फुल स्पीड! पिछले 24 घंटे में 1964 नए केस, 8 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें दिल्ली में Corona की फुल स्पीड! पिछले 24 घंटे में 1964 नए केस, 8 लोगों की मौत
, गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (22:20 IST)
नई दिल्ली।Delhi coronavirus update : देश की राजधानी में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले चिंताओं को बढ़ा रहे हैं। कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी डरावना हो रहा है। गुरुवार को राजधानी में कोरोना के 1964 नए मामले सामने आए और 8 मरीजों की मौत हो गई।
 
राजधानी में संक्रमण दर 9.42 प्रतिशत रही। बुधवार को भी कोरोना के 1600 से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए थे। ओमिक्रॉन के BA.4 और BA.5 सब वैरिएंट के एक्टिव होने के बाद केस तेजी से बढ़े हैं।

दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,90,355 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,408 हो गई। विभाग का कहना है कि 20,844 नमूनों की जांच के बाद 1964 नए मामलों का पता चला।
 
बुधवार को यहां कोविड-19 के 1,652 नए मामले सामने आए थे जबकि आठ मरीजों की मौत हो गई थी। कल संक्रमण दर 9.92 थी जो एक पखवाड़े बाद 10 फीसद के नीचे आई। मंगलवार को यहां कोविड-19 के 917 नए मामले सामने आये थे जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई थी। मंगलवार को संक्रमण दर 19.20 प्रतिशत थी।

वायरल बुखार का कहर : दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हर दस में से आठ घर में, पिछले 30 दिन के दौरान एक या अधिक लोगों में वायरल बुखार के लक्षण देखे गए। एक ऑनलाइन मंच द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई।
 
इस सर्वेक्षण में दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद के 11 हजार से ज्यादा निवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। सर्वेक्षण में भाग लेने वालों में से 63 प्रतिशत पुरुष और 37 प्रतिशत महिलाएं थीं। ‘लोकल सर्कल्स’ की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार, 54 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार के कम से कम दो सदस्यों को पिछले 30 दिन के दौरान बुखार, बहती नाक, खांसी, सरदर्द, शरीर में दर्द और अन्य लक्षण थे।
 
इसके अलावा 23 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार के चार या उससे अधिक सदस्यों को वायरल बुखार के लक्षण थे। इन आंकड़ों की तुलना में, पिछले साल इसी दौरान, केवल 42 फीसदी घरों में एक या उससे अधिक लोगों को वायरल बुखार के लक्षण थे।
 
ऐसी आशंका है कि इस साल कोरोनावायरस के कारण अधिक लोगों को बुखार हुआ। ऑनलाइन मंच ने यह भी कहा कि ज्यादातर मामलों में लोगों ने कोविड या वायरल बुखार की जांच के लिए घर पर किट मंगाना उचित समझा। 
 
महाराष्ट्र में 2246 मामले : महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2246 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई और छह संक्रमितों की जान चली गई। ज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में वायरस के कुल मामले 80,78,411 हो गए हैं जबकि 1,48,186 लोगों की जान जा चुकी है।
 
राज्य में बुधवार को कोविड के 1800 मामले मिले थे और 6 मरीजों की जान गई थी। मुंबई में बृहस्पतिवार को 1201 मामले दर्ज किए गए हैं और दो लोगों की जान गई है।
 
पुणे शहर में दो मौतें हुईं, जबकि अमरावती और नागपुर जिलों में एक-एक मौत दर्ज की गई। मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 11,690 है। अब तक 79,18,535 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.02 प्रतिशत है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

4 सितंबर को होगी कांग्रेस की 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली, राहुल समेत कई वरिष्ठ नेता करेंगे संबोधित