Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Delhi में coronavirus के 1367 नए मामले, 1 की मौत, 4832 एक्टिव मरीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona
, बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (19:42 IST)
नई दिल्ली। Delhi corona update : राजधानी में कोरोनावायरस की रफ्तार थम नहीं रही है। तीन दिनों से लगातार हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 1367 मामले सामने आए, जो 6 फरवरी के बाद सबसे अधिक संख्या है। पिछले 24 घंटे में 1 व्यक्ति की मौत भी कोरोना से हुई। राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 4832 हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,367 नए मामले सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हो गई। इस अवधि में संक्रमण दर 4.50 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। दिल्ली में लगातार छठे दिन संक्रमण के 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 18,78,458 मामले सामने आए हैं जबकि 26,170 मरीज इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं। इसके मुताबिक शहर में मंगलवार को कुल 30,346 नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 1,204 मामले दर्ज किए गए थे जबकि संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत रही थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नशे के सौदागरों का फैलता साम्राज्य, गुजरात में 8 महीने में जब्त हुए 25000 करोड़ के नशीले पदार्थ