Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

COVID 19 : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 7,053 लोग हुए संक्रमित, पहली बार एक दिन में 104 लोगों की हुई मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें COVID 19 : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 7,053 लोग हुए संक्रमित, पहली बार एक दिन में 104 लोगों की हुई मौत
, गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (23:34 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोनावायरस (COVID 19) की तीसरी लहर लगातार भयावह होती जा रही है और गुरुवार को इसके संक्रमण से रिकॉर्ड 104 लोगों की मौत हो गई।

कोरोना से एक दिन में होने वाली मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 7,053 नए मामले दर्ज किए गए जिससे संक्रमितों की संख्या 4.67 लाख के पार पहुंच गई। इससे पहले बुधवार को कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 8,593 नए मामले सामने आए थे।
ALSO READ: मध्यप्रदेश : 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के सात हजार से अधिक नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4,67,028 हो गई। नए मामलों में वृद्धि के बीच कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है।

इस दौरान 6,462 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 4,16,580 लोग कोरोनावायरस को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही, कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 89.19 प्रतिशत पर आ गई। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 11.17 प्रतिशत हो गई है।
ALSO READ: राजस्थान : सचिन पायलट, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना कोरोनावायरस से संक्रमित
इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 104 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,332 हो गई है। इससे पहले बुधवार को भी सर्वाधिक 85 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी।
चिंता की बात यह है कि नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर आज 43,116 पहुंच गई।
 
गौरतलब है कि राजधानी में नवंबर की शुरुआत से ही प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमण के 5 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है और यह संख्या चार हजार को पार कर 4141 हो गई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CPI : अक्टूबर में खुदरा महंगाई साढ़े 6 साल के टॉप पर, सस्ते कर्ज की उम्मीदों को लगेगा झटका