नई दिल्ली। दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में 15 जून से रूस की कोरोनावायरस रोधी टीका 'स्पुतनिक वी' के मिलने की उम्मीद है।
मीडिया खबरों के मुताबिक भारत में डॉ. रेड्डी प्रयोगशाला का रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के साथ भारत में 'स्पुतनिक वी' टीके की 12.5 करोड़ खुराक बेचने को लेकर समझौता हुआ है।
4 जून को ही भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को भारत में निश्चित शर्तों के साथ अध्ययन, परीक्षण तथा विश्लेषण के लिए कोविड-19 रोधी टीके 'स्पुतनिक वी' के उत्पादन की मंजूरी दी है।
पुणे स्थित कंपनी ने अपने लाइसेंस प्राप्त हडपसर केंद्र में 'स्पुतनिक वी' के उत्पादन के लिए रूस के गेमालिया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायलॉजी के साथ साझेदारी की है।