नई दिल्ली। सरकार ने कोरोनावायरस के डेल्टा+ वैरिएंट को 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' घोषित करते हुए महाराष्ट्र, केरल और मध्यप्रदेश को अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में हाल ही में डेल्टा प्लस के मरीज मिले हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 22 मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 16 महाराष्ट्र में एवं बाकी मामले मध्यप्रदेश और केरल में मिले हैं। हालांकि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 21 मामले सामने आए हैं।
भूषण ने बताया कि दुनिया के 9 देशों में डेल्टा प्लस वैरिएंट पाया गया है। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड, जापान, पोलैंड, नेपाल, चीन और रूस शामिल है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के मुख्य सचिवों को सलाह दी है कि वे जिलों और समूहों में तत्काल रोकथाम के उपाय करें।
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के डेल्टा वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है। डेल्टा प्लस उसी का नया स्वरूप माना जा रहा है।