Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हे भगवान! कोरोना को रोकने के लिए यह कैसा आत्मघाती उपाय

हमें फॉलो करें हे भगवान! कोरोना को रोकने के लिए यह कैसा आत्मघाती उपाय
, बुधवार, 5 मई 2021 (19:53 IST)
देश इस समय कोरोना महामारी के भयावह दौर से गुजर रहा है। हर देशवासी को कोरोनावायरस को लेकर सजग और सावधान रहने की आवश्यकता है। कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना आवश्यक है, लेकिन देशभर से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं, जो बताती हैं कि लोग नियमों की कैसे धज्जियां उड़ा रहे हैं।
ALSO READ: लखनऊ में ऑक्सीजन प्लांट में रीफिलिंग के दौरान फटा सिलेंडर, 2 लोगों की मौत, कई घायल
गुजरात के साणंद में बड़ी संख्‍या में महिलाएं एक धार्मिक कार्यक्रम के लिए इकट्ठा हुईं। खबरों के मुताबिक सिर पर कलश रखकर ये महिलाएं जल चढ़ाने के लिए बडिया देव मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए जा रही थीं। खबरों के मुताबिक उन्हें बताया गया था कि ऐसा करने से कोरोना महामारी पर रोक लगेगी।
ALSO READ: Coronavirus पर केंद्र सरकार की चेतावनी, देश में आएगी तीसरी लहर, इसे टाला नहीं जा सकता
इसके बाद भारी संख्या में ये महिलाएं सिर पर कलश रख सड़कों पर आ गईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कोरोना नियमों की किस तरह धज्जियां उड़ रही हैं। न किसी के चेहरे पर मास्क है और न सोशल डिस्टेंसिंग। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। (Photo courtesy: YouTube)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लखनऊ में ऑक्सीजन प्लांट में रीफिलिंग के दौरान फटा सिलेंडर, 2 लोगों की मौत, कई घायल