Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लखनऊ में ऑक्सीजन प्लांट में रीफिलिंग के दौरान फटा सिलेंडर, 2 लोगों की मौत, कई घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें लखनऊ में ऑक्सीजन प्लांट में रीफिलिंग के दौरान फटा सिलेंडर, 2 लोगों की मौत, कई घायल
, बुधवार, 5 मई 2021 (19:43 IST)
लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में बुधवार को एक ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट में सिलेंडर भरते समय उसमें हुए विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

चिनहट थाना अध्यक्ष धनंजय पांडे ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित केटी ऑक्सीजन प्लांट में सिलेंडर भरते समय एक सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में कई अन्य लोग घायल हुए हैं। उनमें से दो की हालत चिंताजनक बताई जाती है लिहाजा मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन प्लांट में रीफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने की दुर्घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने इस हादसे पर दुख जताते हुए इसके कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिजर्व बैंक की घोषणा से सेंसेक्स 424 अंक उछला, वित्तीय कंपनियों के चमके शेयर