Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

DGCA का हवाई अड्डों को निर्देश, ठीक से मास्क नहीं लगाने वालों पर लगाएं जुर्माना

हमें फॉलो करें DGCA का हवाई अड्डों को निर्देश, ठीक से मास्क नहीं लगाने वालों पर लगाएं जुर्माना
, मंगलवार, 30 मार्च 2021 (17:08 IST)
नई दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए ने मंगलवार को हवाई अड्डों से कहा कि जो यात्री कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार सही से मास्क नहीं लगाते हैं और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते हैं, उन पर पुलिस अधिकारियों की मदद से मौके पर ही जुर्माना लगाने पर विचार करना चाहिए।

 
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 13 मार्च को हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि यात्री हवाई यात्रा के दौरान हर समय मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। डीजीसीए ने दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा था। नियामक ने मंगलवार को जारी एक परिपत्र में कहा कि कुछ हवाई अड्डों की निगरानी के दौरान यह ध्यान में आया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन संतोषजनक नहीं है।

webdunia
 
नियामक ने आगे कहा कि इसलिए सभी हवाई अड्डों के संचालकों से अनुरोध किया जाता है कि वे सुनिश्चित करें कि सभी नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क को ठीक से पहने और कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार परिसर के भीतर सामाजिक दूरी के मानदंडों को बनाएं। डीजीसीए ने कहा कि सभी हवाई अड्डों के संचालक इस संबंध में निगरानी बढ़ा सकते हैं और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनोखी विदाई: दूल्हे को बैठाया पास में और खुद ‘कार ड्राइव’ कर ससुराल गई यह ‘कोलकाता की दुल्‍हन’