मुंबई। मुंबई पुलिस ने मास्क न लगाने पर शहर के करीब दो लाख लोगों से एक महीने से भी कम समय में जुर्माने के तौर पर चार करोड़ रुपए वसूले हैं। उन्होंने बताया कि यह जुर्माना 20 फरवरी से एकत्र किया जा रहा था।
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी एस चैतन्य ने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों से मास्क न लगाए हुए पकड़े जाने पर करीब दो लाख लोगों से जुर्माने के तौर पर चार करोड़ रुपये वसूल किए गए। जुर्माने का 50 प्रतिशत बृहन्मुंबई महानगर पालिका को जाएगा और बाकी राशि पुलिस कल्याण गतिविधियों के लिए दी जाएगी।
पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक 5,190 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,74,641 हो गई है। अब तक 11,610 रोगियों की मौत हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत कोरोना से बचाव के लिए लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।