नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के वास्ते निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) की आपूर्ति में तेजी लाने के लिए अपनी परीक्षण केंद्र ग्वालियर से राष्ट्रीय राजधानी में स्थानांतरित कर दी है।
यह जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को देते बताया कि डीआरडीओ ने अपनी परीक्षण इकाई रक्षा अनुसंधान विकास प्रतिष्ठान (डीआरडीई), ग्वालियर से दिल्ली में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (आईएनएमएएस) स्थानांतरित कर दी है। आईएनएमएएस डीआरडीओ की प्रमुख जीवन विज्ञान प्रयोगशाला है।
डीआरडीओ ने एक बयान में कहा कि बॉडी सूट और मास्क के परीक्षण और मूल्यांकन के लिए आईएनएमएएस में इकाई पूरी तरह से चालू हो गई है। प्रयोगशाला में इन चीजों के 10 से अधिक खेप का पहले ही परीक्षण किया जा चुका है। (भाषा)