Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona काल में रेलवे की यात्रियों से कमाई करीब 70 प्रतिशत घटी, माल ढुलाई से आमदनी बढ़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona काल में रेलवे की यात्रियों से कमाई करीब 70 प्रतिशत घटी, माल ढुलाई से आमदनी बढ़ी
, बुधवार, 24 मार्च 2021 (16:25 IST)
नई दिल्ली। रेलवे को कोविड-19 महामारी की वजह से चालू वित्तवर्ष में यात्री भाड़े के मद में 38,017 करोड़ रुपए के राजस्व का घाटा हुआ लेकिन सद्भावना के तहत श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों के चलाने से घाटे की कुछ क्षतिपूर्ति हुई, वहीं माल ढुलाई के नवोन्मेषी तरीकों को अपनाने से रेलवे का इस मद में राजस्व पिछले साल के मुकाबले बढ़ा है।

रेलवे ने नियमित यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन अब तक नहीं शुरू किया है लेकिन अब उसका ध्यान माल ढुलाई से आने वाले राजस्व को कायम रखने पर है। रेलवे माल ढुलाई से होने वाली आय में 22 मार्च तक पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 1,868 करोड़ रुपए (करीब 2 प्रतिशत) की वृद्धि करने में सफल रहा। भले ही यह 2 प्रतिशत की वृद्धि है लेकिन इससे कोरोनावायरस के कारण लागू लॉकडाउन की समस्या से उबरने में काफी सहायता मिली है।
 
रेलवे के यात्री मद से होने वाली आय की जहां तक बात है तो पिछले वित्तवर्ष (20019-20) में यह 53,525.57 करोड़ रुपए रही, जो चालू वित्तवर्ष (2020-21) में घटकर 15,507.68 करोड़ रह गई। यह पिछले साल के मुकाबले 71.03 प्रतिशत कम है।
 
आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 में यात्री भाड़े से 12,409.49 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह राशि 48,809.40 करोड़ रुपए थी। यात्री की आवाजाही के बावजूद रेलवे ने प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने की शुरुआत की। 1 मई से 30 अगस्त के बीच रेलवे ने 4,000 श्रमिक विशेष ट्रेनों का परिचालन किया और 23 राज्यों से करीब 63.15 लाख श्रमिकों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन,सीएम शिवराज का बड़ा एलान