Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

COVID-19 : हांगकांग ने Pfizer Vaccine पर लगाई रोक, बताया यह कारण...

हमें फॉलो करें COVID-19 : हांगकांग ने Pfizer Vaccine पर लगाई रोक, बताया यह कारण...
, बुधवार, 24 मार्च 2021 (16:09 IST)
हांगकांग। हांगकांग ने 'फाइजर' के कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीके के इस्तेमाल पर बुधवार को रोक लगा दी। वितरक 'फोसुन' ने टीके के एक बैच की बोतलों के ढक्कन खराब होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। हांगकांग सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इन टीकों के इस्तेमाल को तत्काल रोक दिया गया है।

चीनी दवा कंपनी ‘फोसुन फार्मा’ और अमेरिकी दवा कंपनी ‘फाइजर’ के साथ मिलकर कोविड-19 रोधी टीका बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ‘बायोएनटेक’ मामले की जांच कर रही है। बयान के अनुसार, ‘बायोएनटेक’ और ‘फोसुन फार्मा’ को टीके के सुरक्षित न होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं, हालांकि एहतियाती तौर पर इस टीके के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है।

बयान के अनुसार, बैच संख्या-210202 की बोतलों के ढक्कन खराब मिले हैं और बैच संख्या-210104 की भी जांच की जाएगी। ‘फाइजर’ के टीकों पर प्रतिबंध का मतलब है कि यहां के लोगों को फिलहाल चीन द्वारा विकसित ‘सिनोवैक’ टीके लगवाने का ही विकल्प है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक CD कांड में बड़ा खुलासा, हैकर को ट्रांसफर हुए 20 लाख, 6 और मंत्री डरे