Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर, चुनाव आयोग ने मतगणना के बाद विजयी जुलूसों पर लगाई रोक

हमें फॉलो करें बड़ी खबर, चुनाव आयोग ने मतगणना के बाद विजयी जुलूसों पर लगाई रोक
, मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 (12:15 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, वहां पर मतगणना के दौरान या उसके बाद में सभी विजयी जुलूसों पर मंगलवार को प्रतिबंध लगा दिया है।
 
कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया गया है। चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग कई सख्‍त फैसले ले चुका है। 
 
पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में 2 मई को मतगणना होगी। पश्चिम बंगाल में 29 अप्रैल को 8वें और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे जबकि असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में वोट डाले जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा निर्वाचन आयोग की तीखी आलोचना करते हुए उसे देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के लिए अकेले जिम्मेदार ठहराया था।
 
अदालत ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या के आरोपों में भी मामला दर्ज किया जा सकता है। अदालत ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को रैलियां और सभाएं करने की अनुमति देकर महामारी को फैलने का मौका दिया।

इस पर चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों ने कहा कि आयोग ने पहले बिहार में और फिर 4 राज्यों एवं 1 केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव के दौरान कोविड-19 से बचाव सुनिश्चित करने के लिए सावधानीपूर्वक कदम उठाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CoronaVirus India Update : 6 दिन से कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले, लगातार तीसरे दिन रिकवर हुए 2 लाख मरीज