Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन में Corona की जांच रिपोर्ट दिखाने पर ही मिलेगा होटलों में प्रवेश

हमें फॉलो करें चीन में Corona की जांच रिपोर्ट दिखाने पर ही मिलेगा होटलों में प्रवेश
, शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (23:32 IST)
बीजिंग। चीन ने अपनी राजधानी बीजिंग में सभी होटलों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि वहां आने वाले सभी अतिथि कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से संक्रमित नहीं होने की जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

दरअसल, यह शहर अलर्ट पर है। साथ ही, ये कयास लगाए जा रहे हैं कि चीन की सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी संसद का सालाना सत्र बुलाने की योजना बना रही है जिसे महामारी फैलने के चलते मार्च में स्थगित कर दिया गया था।
सरकारी ग्लोबल टाइम्स की शुक्रवार की खबर के मुताबिक बीजिंग आने वाले सभी लोगों को रविवार से होटलों में प्रवेश करने के दौरान नेगेटिव न्यूकलेक एसिड रिपोर्ट और ग्रीन हेल्थ कोड उपलब्ध कराने की जरूरत होगी।
 
बीजिंग संस्कृति एवं पर्यटन ब्यूरो के अधिकारी झोउ वेमीन ने शुक्रवार को बताया कि आगंतुकों को बीजिंग में अपने संपर्क के व्यक्ति की जानकारी भी देनी होगी तथा होटल के स्वास्थ्य प्रबंधन के साथ सहयोग करना होगा।

बीजिंगर पत्रिका के नए आंकड़ों के मुताबिक बीजिंग में संक्रमण के अब तक 172 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 111 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है।

सूत्रों ने बताया कि देश में स्थिति में सुधार आने के साथ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की योजना संसद और इसकी सलाहकार संस्था का सत्र बुलाने की है।

चीन के राष्टीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के मुताबिक, शुक्रवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Update :फ्रांस में 1 दिन में 987 और ब्रिटेन में 980 लोगों की मौत