Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूरोपीय संघ ने दी बच्चों को Moderna और Pfizer के बूस्टर डोज को मंजूरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें coronavirus
, शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (00:23 IST)
एम्सटरडम। यूरोपीय औषधि एजेंसी ने कहा है कि उसने 6 से 11 साल आयु वर्ग के बच्चों/ किशारों के कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए मॉडर्ना के टीके को मंजूरी दे दी है। साथ ही एजेंसी ने 12 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए फाइजर के बूस्टर डोज की अनुमति दे दी है।

औषधि एजेंसी का कहना है कि इस कदम से यूरोप में कोविड-19 से बच्चों के बचाव में मदद मिलेगी। यूरोपीय संघ के नियामक टीका प्रमुख डॉक्टर मार्को कावलरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बच्चों को लगाए जाने वाले मॉडर्ना के कोविड रोधी टीके की खुराक अन्य किशारों (12 से 18 साल) और वयस्कों को दिए जाने वाली खुराक की आधा होगी।
webdunia

उन्होंने कहा कि पहले से कोविड रोधी टीका लगवा चुके लोग बूस्टर डोज के रूप में मॉडर्ना का टीका लगवा सकते हैं। फाइजर-बायोएनटेक के टीके को नवंबर 2021 में पांच साल या उससे ज्यादा आयु के बच्चों के टीकाकरण में इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई थी।

कावलरी ने कहा कि इसराइल और अमेरिका सहित अन्य देशों से 4,00,000 से ज्यादा बच्चों से जुड़े आंकड़ों के अनुसार, 12 साल तक के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक टीके की तीसरी खुराक सुरक्षित है। उन्होंने कहा, किसी नए सुरक्षा संकेत की पहचान नहीं हुई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, खुद से नहीं बने पीएम : प्रियंका गांधी