Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona Wave : वैज्ञानिकों ने की स्‍टडी, जानिए कब आएगी कोरोना की चौथी लहर...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Wave : वैज्ञानिकों ने की स्‍टडी, जानिए कब आएगी कोरोना की चौथी लहर...
, रविवार, 27 फ़रवरी 2022 (16:27 IST)
कोरोनावायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर फीकी पड़ती जा रही है। शोधकर्ता अब इस बात पर रिसर्च कर रहे हैं कि कोविड-19 की अगली लहर कब तक भारत में आ सकती है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि देश में कोरोना की चौथी लहर 22 जून के आसपास आएगी।

खबरों के अनुसार, कोरोना की चौथी लहर की भविष्यवाणी ने फिर चौंका दिया है। आईआईटी कानपुर की रिसर्च में आशंका जताई है कि देश में चौथी लहर 22 जून के आसपास शुरू हो सकती है, जो 24 अक्टूबर तक यानी 4 महीने चल सकती है।

इससे पहले आईआईटी के वैज्ञानिकों ने कोविड से संबंधित जो भी संभावनाएं व्यक्त की थीं वह करीब-करीब सही थीं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोविड की चौथी लहर तीसरी लहर के मुकाबले कुछ ज्यादा दिन तक रह सकती है। हालांकि चौथी लहर का संक्रमण कोरोना के वेरिएंट पर निर्भर करेगा।

शोधकर्ताओं के अनुमान मुताबिक चौथी लहर का आंकड़ा 15 अगस्त से 31 अगस्त तक पीक पर पहुंच जाएगा। इसके बाद इसमें कमी आनी शुरू हो जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजनाथ बोले, यूक्रेन और रूस में चल रहे युद्ध में भारत शांति का पक्षधर