Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Covid 19 टीके को अनुमति देने के लिए ईयू नियामकों की बैठक

हमें फॉलो करें Covid 19 टीके को अनुमति देने के लिए ईयू नियामकों की बैठक
, सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (23:24 IST)
एम्स्टर्डम (नीदरलैंड्स)। कोविड-19 के बायोएनटेक और फाइजर कंपनी द्वारा बनाए गए टीके को मंजूरी देने के लिए यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) सोमवार को एक बैठक कर रही है। ब्रिटेन और अमेरिका में आपात स्थिति में टीके इस्तेमाल को मंजूरी देने के कुछ सप्ताह बाद बंद कमरे में यह बैठक हो रही है।
ईएमए के वैज्ञानिकों द्वारा टीके को सुरक्षित मानने पर उम्मीद है कि एम्स्टर्डम स्थित एजेंसी के अधिकारी 27 देशों के समूह में इसका इस्तेमाल करने के लिए सशर्त मंजूरी दे देंगे।  जर्मन अधिकारियों का कहना है कि टीकों को मुहैया कराने से पहले यूरोपीय आयोग को इस फैसले पर मुहर लगानी होगी। जर्मन अधिकारियों ने कहा कि 27 दिसंबर से यहां टीके उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
 
एजेंसी ने पिछले सप्ताह एक बयान में कहा था कि टीके के वैज्ञानिक आकलन और इसके जोखिम से अधिक इसके फायदे होने पर ही इसे मंजूरी दी जाएगी। ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिकी ने आपातकालीन प्रावधानों के अनुसार टीके के इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है। अमेरिकी के जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार कोरोनावायरस से दुनियाभर में अभी तक करीब 17 लाख लोगों की जान जा चुकी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mahakumbha 2021 के आयोजन पर महंत नरेन्द्र गिरि का बड़ा बयान