Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona से जंग, अमित शाह ने डॉक्टरों से की बातचीत, दिया सुरक्षा का भरोसा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona से जंग, अमित शाह ने डॉक्टरों से की बातचीत, दिया सुरक्षा का भरोसा
, बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (12:26 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को डाक्टरों के एक समूह तथा आईएमए के प्रतिनिधियों से बातचीत की और कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में उनके योगदान को सराहा। साथ ही शाह ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिया।

गृह मंत्री की डॉक्टरों के साथ यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब देशभर से कोरोना वायरस से लोहा ले रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की खबरें आ रही हैं।

गृह मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों और आईएमए के प्रतिनिधियों से बातचीत की। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शाह ने डॉक्टरों के अच्छे काम के लिए उनकी सराहना की और उन्हें पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया। गृह मंत्री ने साथ ही उनसे अपील की कि वे प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन भी ना करें क्योंकि सरकार डाक्टरों के साथ है। अमित शाह से मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने सांकेतिक विरोध का विचार त्याग दिया।

आईएमए कोरोना वायरस संकट के दौरान अपनी ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमलों के विरोध में एक प्रदर्शन की योजना बना रहा था।

ऐसी रिपोर्टे देश के विभिन्न भागों से आ रही हैं कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज में लगे डाक्टरों के साथ दुर्व्यवहार के साथ ही उनके साथ मारपीट और पथराव करने और लोगों द्वारा उन्हें उनके घरों में घुसने से रोका जा रहा है।

शिलोंग और चेन्नई में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले दो डाक्टरों के परिजनों को उनका अंतिम संस्कार करने तक में भरी दिक्कत का सामना करना पड़ा था क्योंकि स्थानीय लोगों का कहना था कि मृतकों को उनके इलाकों में दफनाए जाने से वहां कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा हो सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अप्रैल में 20 प्रतिशत बढ़ी रसोई गैस की मांग