भोपाल। कोरोनाकाल में सोशल मीडिया पर गलत वीडियो शेयर करना विदिशा से कांग्रेस विधायक शंशाक भार्गव को महंगा पड़ गया है। विदिशा पुलिस ने कांग्रेस विधायक पर अफवाह फैलाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक मिश्रा विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने वॉट्सऐप ग्रुप (विदिशा टूडे कलम का हमला) में विदिशा मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं के संबंध में वीडियो जारी किया था,जबकि जाँच-पड़ताल में पाया गया कि वह तस्वीर मेडिकल कॉलेज विदिशा की नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सुरेन्द्र चौहान की शिकायत पर सिविल लाईन थाने में अपराध क्रमांक 350/2021 धारा 188,505 भादंवि व 54 आपदा अधिनियम 2005 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
गृहमंत्री ने कहा है कि भ्रम और अफवाह फैलाने वाला व्यक्ति कितना भी रसूखदार क्यों न हो, किसी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि लोगों को भ्रमित करने और अफवाह फैलाने वाले वीडियो को जारी करने के मामले में विदिशा विधायक शशांक भार्गव के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर भी मध्यप्रदेश को बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पन्ना में आदिवासी समुदाय से आने वाले लोगों की मौत होने पर कमलनाथ ने बिना तथ्यों की जांच और जानकारी लिए बिना झूठ बोल कर प्रदेश को बदनाम करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश पर संकट की घड़ी में भी कांग्रेस ओछी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। राहुल गांधी और कमलनाथ अपनी पूरी ऊर्जा देश और प्रदेश को बदनाम करने में लगा रहे हैं। कांग्रेस और उसके नेताओं से विनम्र आग्रह है कि वे अपनी कुछ ऊर्जा पीड़ित मानवता की सेवा में भी लगाएं तो बेहतर होगा।