Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात के भरूच में कोविड अस्पताल में आग, 18 की मौत

हमें फॉलो करें गुजरात के भरूच में कोविड अस्पताल में आग, 18 की मौत
, शनिवार, 1 मई 2021 (07:23 IST)
भरूच। गुजरात के भरूच में एक कोविड अस्पताल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरों में कुछ मरीजों के शव तक स्ट्रेचरों और बेड पर झुलसते हुए नजर आए।

भरूच के पटेल वेलफेयर अस्‍पताल में रात करीब साढ़े 12 बजे आग लग लग गई। इस अस्‍पताल में कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए कोविड सेंटर बनाया गया है। मरीजों को तुरंत दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

अस्पताल के आईसीयू वार्ड में 27  मरीजों का इलाज किया जा रहा था।मरीजों को अस्‍पताल से बाहर निकाले जाने तक हादसे में 15 लोगों की मौत हो चुकी थी।

अस्पताल में लोग मदद के लिए जोर-जोर आवाज पुकार रहे थे। सोशल मीडिया पर ऑडियो संदेश भेज कर मदद मांगी जा रही थी। दूसरी तरफ बिजली जाने से बचाव कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


webdunia
आग इतनी भयावह थी कि वेंटिलेटर, बेड, आईसीयू समेत सभी मेडिकल उपकरण जल गए। देर रात आग लगने की खबर पाकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल का शीशा तोड़ा और 20 से अधिक मरीजों की जान बचाई।
 
घटना के बाद 40 से अधिक एम्बुलेंस को घटनास्थल पर रवाना किया गया। साथ ही जिला पुलिस और 12 से अधिक दमकल वाहनों का एक काफिला भी मौके पर पहुंचा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी विधानसभा चुनाव परिणाम 2021 : दलीय स्थिति