Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोवा में Coronavirus से पहली मौत, तमिलनाडु को पीछे छोड़कर दिल्ली दूसरा सबसे प्रभावित राज्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें गोवा में Coronavirus से पहली मौत, तमिलनाडु को पीछे छोड़कर दिल्ली दूसरा सबसे प्रभावित राज्य
, मंगलवार, 23 जून 2020 (01:05 IST)
नई दिल्ली। गोवा में सोमवार को कोविड-19 से पहली मौत होने की जानकारी सामने आई जबकि इस बीमारी से देशभर में मृतक संख्या में रिकॉर्ड 445 की वृद्धि हुई। वहीं दिल्ली तमिलनाडु को पीछे छोड़कर दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बन गया, हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति धीरे-धीरे स्थिर हो रही है।

देश में सोमवार को कोविड-19 के 14,821 मामले सामने आने के बाद घातक कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गई है। देश में लगातार 11वें दिन 10,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। हालांकि केंद्र ने कहा कि प्रति लाख जनसंख्या में संक्रमण के मामले विश्व में देश में सबसे कम हैं।

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि 85 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को गोवा में कोरोनावायरस से दम तोड़ दिया। यह गोवा में कोविड-19 से होने वाली पहली मौत है। गोवा में कोविड-19 के कुल 818 मामले सामने आए हैं जिनमें से ऐसे मरीजों की संख्या 683 है जिनका अभी इलाज चल रहा है। पहले तीन मामले 25 मार्च को एक ही दिन में सामने आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से 445 और मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,699 हो गई है। मंत्रालय ने अपने अपडेट में कहा कि ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 2,37,195 है और इस हिसाब से ठीक होने की दर 55.77 प्रतिशत है। वर्तमान समय में ऐसे मरीजों की संख्या 1,74,387 है जिनका अभी इलाज चल रहा है और ए सभी चिकित्सकीय निगरानी में हैं।
webdunia
इसमें कहा गया है कि ठीक होने वाले मरीजों और उपचार करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या में अंतर लगातार बढ़ रहा है। ठीक हुए मरीजों की संख्या इलाज करा रहे मरीजों की संख्या से 62,808 अधिक है।
 
वहीं अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2,909 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,655 हो गई जबकि 58 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 2,233 तक पहुंच गई।

कोविड-19 के 62,655 मामलों के साथ, दिल्ली अब तमिलनाडु से आगे निकलकर महाराष्ट्र के बाद दूसरा सबसे अधिक वायरस प्रभावित राज्य बन गया है। इसी तरह, सोमवार तक की मृतक संख्या के लिहाज से भी दिल्ली सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की सूची में दूसरे स्थान पर है।

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में रविवार को कोरोनावायरस के 3000 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामले बढ़कर 59,746 हो गए। केंद्रीय आंकड़ों के अनुसार तमिलनाडु में मामलों की संख्या 62,087 है जो कि देश में तीसरी सबसे अधिक है। वहीं मृतक संख्या 794 है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं जहां कुल मामले 1,35,796 और मृतक संख्या 6,283 है। मुंबई में मामलों की संख्या 67,635 थी और आशंका है कि दिल्ली के मामले अगले कुछ दिनों में इस शहर के आंकड़े को पार कर जाएंगे।

मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ की दिनांक 21 जून की स्थिति रिपोर्ट 153, का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रत्‍येक एक लाख आबादी पर भारत में कोरोनावायरस के 30.04 मामले हैं, जबकि वैश्विक औसत 114.67 है जो कि तीन गुना अधिक है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस प्रकार यह कम आंकड़ा भारत सरकार द्वारा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मिलकर कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए अपनाए गए चरणबद्ध, सक्रिय रुख का प्रमाण हैं।

डब्ल्यूएचओ की स्थिति रिपोर्ट का हवाला देते हुए, उसने कहा कि अमेरिका में प्रति लाख आबादी पर 671.24 मामले हैं, जबकि जर्मनी, स्पेन, ब्राजील और ब्रिटेन में प्रति लाख आबादी पर क्रमशः 583.88, 526.22, 489.42 और 448.86 मामले हैं।

इसमें कहा गया है कि रूस में प्रति लाख लोगों पर 400.82 मामले हैं, जबकि इटली, कनाडा, ईरान और तुर्की में क्रमशः 393.52, 268.98, 242.82 और 223.53 मामले हैं। उधर, केरल में कोविड-19 के 138 नए मामले सामने आए, जो राज्य में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। इन नए मामलों के साथ केरल में कुल संक्रमितों की संख्या 3,308 पहुंच गई। यह लगातार चौथा दिन है, जब राज्य में संक्रमण के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं।

मामलों की बढ़ती संख्या के साथ, सरकार ने राज्य में चार और क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के रूप में घोषित किया है, जिससे अब इसकी कुल संख्या 112 तक हो गई है। देश का पहला कोविड-19 मामला 30 जनवरी को केरल में सामने आया था।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस एदियुरप्पा ने बेंगलुरु में कोविड-19 मामलों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे उन इलाकों में लॉकडाउन के उपायों को सख्ती से लागू करें, जहां से संक्रमण के अधिक मामले सामने आए हैं।

रविवार शाम तक, राज्य की राजधानी में कोविड​​-19 के 1,272 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 64 मरीजों की मौत हो चुकी है और 411 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। रविवार को 196 नए मामले सामने आए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि गोवा में सोमवार को कोविड-19 से पहली मौत हुई, जबकि 46 नए मामले सामने आने से राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले 864 तक पहुंच गए। पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के कारण 14 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 569 हो गई, जबकि संक्रमण के 413 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,358 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि कोविड-19 के जान गंवाने वाले 14 मरीजों में से 12 मरीजों को अन्य बीमारियां भी थी। राज्य में अब 5102 मरीजों का इलाज चल रहा है। चंडीगढ़ में पांच और लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे वहां संक्रमितों की संख्या 411 तक पहुंच गई।

एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 10 दिनों में गुजरात के सूरत शहर में कुछ हीरे कारखाने के लगभग 300 श्रमिकों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद उद्योग के संचालन पर नए प्रतिबंध लगाए गए हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के अब तक करीब 18 हजार मामले सामने आए हैं, जिनमें से 569 लोगों की मौत हुई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather forecast : मध्यप्रदेश के 4 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी