भोपाल। मध्यप्रदेश में होशंगाबाद, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, भोपाल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, सागर, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई, शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के 4 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
उक्त जानकारी मौसम केंद्र भोपाल ने दी। मौसम केंद्र के अनुसार 23 जून को आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के 4 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उनमें शहडोल, रीवा संगाग के जिले, मंडला, और बालाघाट जिले हैं। इन जिलों में भारी और कहीं कहीं हलकी बारिश हो सकती है।
शहडोल, रीवा, होशंगाबाद, उज्जैन, और भोपाल संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बिजली चमकने या गिरने की संभावना है।