Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Goa ने Corona virus से जीती जंग, बना जीरो केस स्टेट, 3 अप्रैल के बाद से नहीं आया कोई नया मामला

हमें फॉलो करें Goa ने Corona virus से जीती जंग, बना जीरो केस स्टेट, 3 अप्रैल के बाद से नहीं आया कोई नया मामला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 19 अप्रैल 2020 (17:30 IST)
पणजी। कोरोना वायरस से देशभर में लड़ाई जारी है। इस बीच कई राज्यों से अच्‍छी खबरें भी आ रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 23 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के 54 अन्य जिलों ने पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। एक अच्छी खबर यह आई कि गोवा जीरो कोरोना केस स्टेट हो गया। गोवा में 7 कोरोना पॉजिटिव केस थे। गोवा में 3 अप्रैल के बाद से कोई नया केस सामने नहीं आया।
 
पहले संक्रमित मामले के बाद ही हुआ सचेत : गोवा में कोरोना वायरस का पहला केस 18 मार्च को सामने आया था। दुबई से लौटे एक नेता में सबसे पहले संक्रमण मिला था। 3 अप्रैल तक यहां कोरोना के 7 मरीज मिले थे। उसके बाद से राज्य में कोई भी नया मामला नहीं आया।

राज्य की मेडिकल टीम और लोगों के सहयोग से उसने इस जंग में फतह हासिल कर ली। 15 अप्रैल तक राज्य के 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए थे। आखिरी बचे मरीज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट रविवार को निगेटिव आ गई। गोवा में अब 3 अप्रैल के बाद से कोई नया कोरोना मरीज नहीं पाया गया है।
webdunia
स्वास्थ्य टीम को मुख्यमंत्री ने दी बधाई : मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ट्वीट कर राज्य की जनता और स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि  'संतोष और राहत की बात है कि गोवा का आखिरी ऐक्टिव कोरोना मरीज भी टेस्ट रिपोर्ट में निगेटिव पाया गया है। डॉक्टर और सपोर्ट स्टाफ इसके लिए तारीफ के काबिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 3 मई तक लॉकडाउन रहेगा। जिन लोगों को केंद्र के अनुसार छूट ली है उन्हें ही छूट दी जाएगी।
 
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि शून्य का वास्तव में बहुत मूल्य है। यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि गोवा में सभी कोरोना पॉजिटिव मामले अब नेगेटिव हैं। हमारे डॉक्टरों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए बहुत आभारी हूं जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए जोखिम भरा काम किया। 
webdunia
बन सकता है पहला ग्रीन जोन स्टेट : जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के मामले नहीं आते हैं उन्हें ग्रीन जोन घोषित किया जा सकता है और बंद में छूट दी जा सकती है।

गोवा के देश का पहला ग्रीन जोन राज्य बन सकता है। कुछ सरकार की योजना के अनुसार रहा तो गोवा 20 अप्रैल तक ग्रीन जोन में शामिल होने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य के दक्षिण गोवा जिले को पहले ही ‘ग्रीन जोन’ घोषित कर चुका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona virus : देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 1334 नए मामले, 27 की मौत, अब तक 2231 लोग हुए ठीक