Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑक्सीजन संकट पर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री का यू-टर्न, ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑक्सीजन संकट पर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री का यू-टर्न, ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत
, शनिवार, 31 जुलाई 2021 (12:06 IST)
मुख्‍य बिंदु
  • GMCH में ऑक्सीजन की आपूर्ति कम नहीं हुई
  • ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई
  • गोवा के स्वास्थ्य मंत्री का यू-टर्न, ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत
  • 11 मई को मंत्री ने ऑक्सीजन की कमी से 26 लोगों की मौत का दावा किया था
पणजी। सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई कोविड-19 मरीजों की मौत होने के बात कहने के दो महीने बाद गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने अब विधानसभा में कहा कि महामारी के दौरान अस्पताल ने जीवनदायिनी गैस की किसी कमी का सामना नहीं किया और इसलिए इसके कारण अस्पताल में किसी की मौत होने का सवाल ही नहीं है।
 
राणे ने शुक्रवार को सदन में दिए बयान में कहा कि जीएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोविड-19 के एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। वह विपक्ष के नेता दिगंबर कामत द्वारा सदन में पूछे एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
 
मंत्री ने लिखित जवाब में कहा कि किसी भी समय जीएमसीएच में ऑक्सीजन की आपूर्ति कम नहीं हुई और ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई।
 
उनका यह बयान 11 मई को दिए उनके अपने बयान से बिल्कुल अलग है जिसमें उन्होंने कहा था कि जीएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी के कारण 24 घंटों के भीतर 26 लोगों की मौत हो गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब के तरनतारन में BSF को बड़ी सफलता, 2 पाकिस्तानी घुसपैठिये ढेर