नई दिल्ली। केंद्र ने बुजुर्गों और दिव्यांग नागरिकों को घरों के पास कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। इसके लिए नियर टू होम कोविड वैक्सीन सेंटर खोले जाएंगे।
बुजुर्गों और दिव्यांग नागरिकों के लिए कोरोना टीकाकरण को आसान बनाने के लिए केंद्र ने 60 से अधिक और दिव्यांगों के लिए नियर टू होम कोविड वैक्सीन सेंटर के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
कोरोना के लिए वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने बुजुर्ग और दिव्यांग नागरिकों के लिए नियर होम कोविड टीकाकरण केंद्रों के दिशा-निर्देशों पर केंद्रीय मंत्रालय की एक तकनीकी विशेषज्ञ समिति के प्रस्ताव की सिफारिश की है।
ये नियर टू होम कोविड वैक्सीन सेंटर विशेष रूप से नीचे दी गई पात्र आबादी के लिए आयोजित किए जाएंगे, जबकि अन्य सभी आयु समूहों के लिए टीकाकरण मौजूदा टीकाकरण केंद्रों पर जारी रहेगा।