Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Covid-19: सरकार ने सभी वीजा निलंबित किए, ओसीआई कार्डधारकों की यात्रा पर पाबंदी

हमें फॉलो करें Covid-19: सरकार ने सभी वीजा निलंबित किए, ओसीआई कार्डधारकों की यात्रा पर पाबंदी
, बुधवार, 6 मई 2020 (00:08 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने विदेशी नागरिकों को दिए गए सभी मौजूदा वीजा  (कुछ श्रेणियों में छोड़कर) को मंगलवार को लॉकडाउन में भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बंद रहने तक निलंबित कर दिया।
 
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलग से एक आदेश में कहा कि उसने कोरोना वायरस के कारण लागू  लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे विदेशियों के वीजा को ‘नि:शुल्क’ आधार पर बढ़ा दिया  है।

यह विस्तार अवधि अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा शुरू होने के बाद 30 दिन की अवधि तक  होगी। गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित रहने तक भारत के  प्रवासी नागरिक (ओसीआई) कार्ड धारकों को दिए गए अनेक बार प्रवेश वाले आजीवन वीजा  पर यात्रा भी स्थगित कर रखी है।

इसमें कहा गया है कि हालांकि पहले से भारत में रह रहे ओसीआई कार्ड धारक यहां कितने भी समय तक रह सकते हैं।

आदेश में कहा गया है कि राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय संगठनों, रोजगार और परियोजना श्रेणियों को छोड़कर विदेशियों को दिए गए सभी मौजूदा वीजा तब  तक निलंबित रहेंगे, जब तक सरकार भारत आने और यहां से जाने के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राओं पर लगी रोक नहीं हटा देती। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CBSE 10वीं बोर्ड की लंबित परीक्षा केवल उत्तर-पूर्व दिल्ली के लिए आयोजित होगी, पूरे देश में नहीं