Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला Coronavirus की चपेट में

Advertiesment
हमें फॉलो करें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला Coronavirus की चपेट में
, शनिवार, 27 जून 2020 (23:21 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री शंकरसिंह वाघेला में कोरोना वायरस (coronavirus) की चपेट में आ गए हैं। खबरों के मुताबिक वाघेला की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वाघेला ने खुद को होम क्‍वारंटाइन कर लिया है। खबरों के मुताबिक वाघेला में कोरोना वायरस के हल्‍के लक्षण हैं।

गुजरात में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले : राज्य में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 615 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,773 हो गई। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई।

विभाग के मुताबिक एक दिन में 18 लोगों की महामारी के कारण मौत से प्रदेश में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,790 हो गया।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 379 और मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद प्रदेश में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 22,417 हो गई। प्रदेश में अब 6,566 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ 29 जून को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस